फर्रुखाबाद: जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को विकास खण्ड कायमगंज (Kaimganj) में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की जिम्मेदारी हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने निभाई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री पुष्पा तिवारी (कानपुर) एवं ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे (कायमगंज) मौजूद रहीं। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथियों में बबीता पाठक, मीरा सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज), सुनीता सचान, सरस्वती वर्मा, अर्चना सिंह, हिना दुबे सहित विकास खण्ड का समस्त स्टाफ शामिल रहा।
इस अवसर पर अतिथियों और अधिकारियों द्वारा आंवले के पेड़ का पौधारोपण किया गया तथा आंवले और सहजन के पौधों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।