नई दिल्ली। पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के तहत गठित केंद्र अधिसूचित पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने नीति आयोग की बैठक (Niti Ayog Meeting) के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के माइक बंद करने वाले दावे को खारिज कर दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक से बाहर निकलकर मीडियाकर्मियों से बातचीत में आरोप लगाया था कि नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया गया था।
‘मुझे बोलने नहीं दिया गया…’, नाराज होकर नीति आयोग की बैठक से बाहर आयीं ममता बनर्जी
पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया है। घड़ी सिर्फ़ यह दिखा रही थी कि उनके बोलने का समय खत्म हो गया है। इसे चिह्नित करने के लिए घंटी भी नहीं बजाई गई।