12 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर छाया चित्रों की प्रदर्शनी, छायाकार सम्मानित

Must read

फर्रुखाबाद: विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) पर मीडिया सेंटर द्वारा आयोजित छायाचित्रों की प्रदर्शनी (exhibition of photographs) का आयोजन एशियन कंप्यूटर इंस्टिट्यूट जोगराज के सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प चढ़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि विजय यादव कला मित्र एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर अनुराग पांडेय ने स्वागत किया। अंतर राष्ट्रीय विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 की थीम रोज मर्रा की जिंदगी में समाज के विभिन्न चित्र प्रदर्शित किए गए छाया चित्रो के माध्यम से नगर की समस्याएं तो कहीं उनकी चुनौतियों को उनका समाधान मीडिया के प्रेस फोटोग्राफर ने छायाचित्रों के द्वारा अपने-अपने कैमरा के द्वारा अभिव्यक्त की आजादी का जुनून, प्राकृतिक आपदा, वर्ष एवं बाढ़, संस्कृतिक ऐतिहासिक धरोहर, इतिहास एवं कला दर्शन के छायाचित्रों ने सभी को आकर्षित किया वरिष्ठ पत्रकार एवं छायाकार रविंद्र भदोरिया मीडिया सेंटर से अनुराग पांडेय के साथ वरिष्ठ एवं युवा प्रेस फोटोग्राफर अंशुल गंगवार दैनिक जागरण जितेंद्र दीक्षित अमर उजाला अक्षय दीक्षित हिंदुस्तान दीपक शुक्ला JNI न्यूज प्रमोद द्विवेदी JNI न्यूज गौरव तिवारी शिपू आज भानु शंकर बर्मा स्वतंत्र छायाकार लक्ष्मीकांत भारद्वाज समृद्धि न्यूज़ सहित आदि छायाकारों ने भाग लिया।

इस अवसर पर इस वर्ष 2025 का स्वर्गीय रामनारायण पाण्डेय की स्मृति में कलाश्री सम्मान श्री प्रमोद द्विवेदी उर्फ भोले को सम्मानित किया गया इस अवसर पर छायाचित्रों की प्रदर्शनी में सहयोगिता करने वाले प्रेस फोटोग्राफरों एवं पत्रकारों को अनुराग अग्रवाल भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा भी सभी पत्रकारों एवं छायाकरो को सम्मानित किया गया।

संगोष्ठी में साहित्यकार डॉ रामकृष्ण राजपूत ने कहा युग परिवर्तन के साथ चले विज्ञान सभी के लिए वरदान बने। समाजसेवी संजय गर्ग ने बचपन की यादें मेला में अपनी मां से कैमरा लिया था कैमरा मेरा बचपन का शौक है आज सेल्फी में माफिया बन गया। पत्रकार राजेश निराला ने कहा अतीत में वर्तमान तक की फोटो यात्रा मे मोबाइल फोटोग्राफी का क्रेज बड़ा है।

वरिष्ठ छायाकार रविंदर भदोरिया ने कहा AI तकनीक से मानवता को बचाने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि कला मित्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ने सभी छायाकरो को विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं दी एवं संबोधित करते हुए कहा की फोटो के महत्व पर प्रकाश की प्रतिक्रिया नेत्र दृष्टि से हमने चित्र देखें जीवन में नेत्र और प्रकाश की भूमिका फोटोग्राफी के ज्ञान को अध्यात्म एवं भौतिक विज्ञान के द्वारा समाज और देश का निर्माण में सहयोग दें
सभी छायाकरो ने कला प्रेमी विजय यादव को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों में संस्कार भारती के प्रान्तीय महामंत्री सुरेंद्र पांडे समाजसेवी संजय गर्ग आदेश अवस्थी प्रशांत सिंह .गुड्डू पंडित .धीरज अग्निहोत्री अनुराग अग्रवाल सोनेलाल एडवोकेट अजीत अग्निहोत्री आदर्श मिश्रा सुशील मिश्रा सुरेश गुप्ता मोहनलाल गौड़ दीपक सिंह भानु शंकर वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक अनुराग पांडेय ने सभीका आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र पांडेय ने किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article