यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र केगांव गूजरपुर पमारान में उसे समय हड़कंप मच गया जब दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चल गए बताया जा रहा है कि सर्वेंद्र पुत्र राजपाल जो कि अपने दरवाजे पर खड़े थे वहीं पड़ोस का ही निवासी बृजेश पुत्र सतपाल जो शराब के नशे में पटाखा चल रहा था।
पुरानी रंजिश को मानते हुए युवक ने पटाखा सर्वेंद्र के ऊपर फेंक दिया जब सर्वेंद्र ने विरोध किया तो गाली गलौज शुरू हो गई। इसी दौरान गुस्साए दबंग सरपंच, विपिन, बृजेश, बालेश ,कारे, राम शंकर, सत्यपाल, आदि महिलाओं ने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें सुखबीर पुत्र राजपाल, सर्वेंद्र पुत्र राजपाल, लालू पुत्र बदन सिंह, प्रमोद पुत्र बदन सिंह, रामफेरे पुत्र छोटेलाल समेत एक पक्ष से सात घायल हो गए। तथा दूसरे पक्ष से सरपंच विपिन सत्यपाल बृजेश व एक महिला घायल हो गई। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष मिनैश पचौरी के द्वारा जांच पड़ताल की गई तथा दोनों पक्षों को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेज दिया ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी के द्वारा चिकित्सीय परीक्षण किया गया तथा हालत गंभीर होने पर सुखबीर, रामफेरे को जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया थाना अध्यक्ष ने बताया है कि आरोपियों को बख्सा नहीं जाएगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।