23.2 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

पाकिस्तान ने रचा इतिहास: 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को दी मात, वनडे सीरीज 2-1 से जीती

Must read

पर्थ – पाकिस्तान (Pakistan) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। पर्थ में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 141 रन का लक्ष्य रखा, जिसे मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने 26.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। यह जीत पाकिस्तान के लिए खास है क्योंकि पिछली बार उसने 2002 में ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे सीरीज जीती थी।

पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। पर्थ की तेज पिच पर पाकिस्तान के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दबाव में डालते हुए लगातार झटके दिए।

हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन अप पूरी तरह बिखर गई।

शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 3-3 विकेट झटके, जबकि हारिस रऊफ ने 7 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 140 रनों पर ही समेट दिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article