फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (Farrukhabad District Legal Services Authority) के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ उच्च न्यायालय प्रयागराज के न्यायमूर्ति एवं प्रशासनिक न्यायाधीश सुभाष चन्द्र शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया न्यायमूर्ति ने डीएलएस परिसर में वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण करने पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर जिला जज नीरज कुमार, प्रधान न्यायाधीश जमशेद अली, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह सहित जनपद के सभी न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं वादकारी उपस्थित रहे राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों, विद्युत विभाग, नगर पालिका परिषद एवं अन्य प्रशासनिक विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आपसी सहमति के आधार पर मामलों का निस्तारण किया गया बैंक वसूली से जुड़े 161 मामलों का निस्तारण कर 1 करोड़ 67 लाख 73 हजार 367 रुपये की वसूली की गई जबकि विद्युत बिल से संबंधित 30,378 मामलों का निस्तारण किया गया।

कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जमशेद अली द्वारा 105 पारिवारिक वैवाहिक मामलों का निस्तारण किया गया जिनमें 13 पति-पत्नी को सुलह के आधार पर पुनः साथ रहने के लिए विदा किया गया मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण के पीठासीन अधिकारी सन्तोष कुमार तिवारी ने 33 वादों का निस्तारण किया वहीं जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष नरेश कुमार द्वारा 9 मामलों का निस्तारण किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जनपद में चिन्हित कुल 4,441 लम्बित मामलों में से 3,942 तथा प्री-लिटिगेशन के 1,32,517 मामलों में से 1,32,078 मामलों का निस्तारण किया गया।

कुल 1,36,958 मामलों में से 1,36,020 मामलों का निस्तारण कर 5 करोड़ 95 लाख 90 हजार 349 रुपये की धनराशि जमा कराई गई अधिकारियों के अनुसार यह लक्ष्य से अधिक उपलब्धि रही कार्यक्रम के सफल समापन पर जनपद न्यायाधीश नीरज कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कुमार ने सभी न्यायिक अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, परा विधिक स्वयंसेवकों व वादकारियों का आभार व्यक्त किया।


