29.4 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

प्राचीन श्रीराधा-कृष्ण मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ स्वीकृत

Must read

👉 सांसद राज्यसभा मिथिलेश कठेरिया के अनुरोध पर उप्र पर्यटन मंत्रालय ने प्रदान की स्वीकृति।

शाहजहांपुर। विधानसभा पुवायां क्षेत्र अन्तर्गत विकास खंड बण्डा के ग्राम मुड़िया कुर्मियात स्थित अति प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर (Radha-Krishna temple) पहुंचकर सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने पूजा-अर्चना कर की। उन्होंने राधा कृष्ण जी से प्रदेश व देशवासियों की संपन्नता तथा खुशहाली की कामना की।

सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार के निजी सचिव आर एल मौर्या ने यह जानकारी देते हुए बताया कि माननीय सांसद जी के विशेष अनुरोध पर प्राचीन श्रीराधा-कृष्ण मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया सांसद मिथिलेश कुमार भारत सरकार की अनेकों महत्वपूर्ण समितियों के नामित सदस्य हैं। अतिव्यस्तता के बाद भी वह जनपद में विकास को लेकर सतत प्रयत्नशील हैं।

सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार ने पुजारी दिलीप वर्मा के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद इसकी दिव्यता एवं भव्यता दर्शनीय होगी। उन्होंने पूज्य संतजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान सांसद राज्यसभा मिथिलेश के साथ पुजारी दिलीप वर्मा सहित मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष शैलेश वैश्य, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश अवस्थी, निवर्तमान मंडल महामंत्री अनिल दिक्षित, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्ञानेश्वर वर्मा, महेश वर्मा, पवन वर्मा, उमेश वर्मा, जयप्रकाश पाण्डेय, सर्वेश शर्मा, यज्ञदेव बाजपेई, प्रमोद शर्मा, पूरन मिश्रा, अभिनव सिंह प्रधान, मनोज वर्मा पूर्व प्रधान अटकोना तथा तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article