फर्रुखाबाद: जिले में लाभार्थीपरक योजनाओं (किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन व मनरेगा) से वंचित ऐसे परिवार जिनका राशन कार्ड नहीं बन सका है, उनके लिए अब उम्मीद की किरण जगी है। शासन की ओर से Family ID-एक परिवार, एक पहचान योजना के अंतर्गत नामांकन शिविरों का आयोजन विकास खंड स्तर से लेकर नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर तक किया जा रहा है।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल राठौर ने बताया कि जिन लाभार्थियों का अभी तक राशन कार्ड नहीं बन सका है, वे अपने विकास खंड कार्यालय अथवा नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन शिविर में उपस्थित होकर अपना फैमिली आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इस आईडी से पात्र लोगों को न केवल वर्तमान योजनाओं का निरंतर लाभ मिलेगा, बल्कि भविष्य में भी विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सकेगा। प्रशासन ने पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे समय से शिविरों में पहुँचकर अपना नामांकन कराएं।