– न्यायालय में पेशी के बाद भेजा जाएगा
– शिवम पंडित की गिरफ्तारी से पुलिस की सख्ती का संदेश
– मोहम्मदाबाद कोतवाली में दर्ज हुआ था गंभीर मुकदमा
फर्रुखाबाद | मोहम्मदाबाद | जिले में लंबे समय से दहशत फैला रहे कुख्यात माफिया डॉ. अनुपम दुबे और उसके गिरोह पर प्रशासन ने फिर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीते दिनों मोहम्मदाबाद कोतवाली में दर्ज एक गंभीर प्रकरण में माफिया के भाई और पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमित दुबे उर्फ बब्बन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके खास गुर्गे शिवम पंडित को भी दबोच लिया है।
शनिवार को पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अमित दुबे को फतेहगढ़ न्यायालय में पेश किया गया। शिवम पंडित को भी न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि माफिया अनुपम दुबे और उसके भाइयों द्वारा की गई दबंगई के चलते पूर्व में इस मामले की सुनवाई उच्चतम न्यायालय में चल रही थी। कोर्ट के निर्देशों के चलते पुलिस जांच पूरी होने तक किसी कार्रवाई से बच रही थी। लेकिन अब जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस पूरे प्रकरण में अनुपम दुबे, अमित दुबे उर्फ बब्बन और अनुराग दुबे ने योगी सरकार को खुली चुनौती देते हुए मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाया था। इस पर तत्कालीन पुलिस महानिदेशक को भी न्यायालय की ओर से फटकार झेलनी पड़ी थी।
अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद पुलिस ने तेजी से जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके बाद मोहम्मदाबाद कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ और शनिवार को गिरफ्तारी की गई।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से माफिया गिरोह के हौसले पस्त होते दिख रहे हैं और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में भरोसा भी बढ़ा है।