फर्रुखाबाद (राजेपुर): विकास खंड राजेपुर में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सुनील कुमार जयसवाल ने 30 दुकानदारों को नोटिस (Notice) जारी किया है, जिससे क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
बीडीओ द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि ग्राम राजेपुर राठौरी के प्रधान व सचिव — शिव सिंह द्वारा संयुक्त रूप से एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में उल्लेख किया गया कि अनुसूचित वस्तु विक्रेता तथा जन सेवा केंद्र जैसे सार्वजनिक उपयोग की सुविधाओं का निर्माण सड़क के किनारे कराया गया है, लेकिन उनके मुख्य द्वारों पर आसपास के दुकानदारों ने अनधिकृत रूप से कब्जा कर लिया है।
नोटिस में कहा गया है कि दुकानों के आगे बनाए गए अतिक्रमण के कारण राहगीरों को भारी परेशानी होती है। दुकान पर आने वाले ग्राहकों के वाहन खड़े करने की भी उचित जगह नहीं रहती, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है। साथ ही यह स्थान अराजक तत्वों के जमावड़े का केंद्र बन गया है, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
बीडीओ सुनील कुमार जयसवाल ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं ही अपने अतिक्रमण को हटाएं। यदि निर्धारित समयसीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को बलपूर्वक हटवाया जाएगा और संबंधितों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। स्थानीय प्रशासन की इस कार्रवाई से एक ओर जहां आमजन को राहत की उम्मीद जगी है, वहीं अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल है।


