– सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समापक भुगतान प्रपत्र एवं गोल्ड कोटेड चांदी का पदक भेंट कर दी विदाई
लखनऊ: उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway Lucknow Division) के 55 रेल कर्मचारी (railway employee) मंगलवार को अपनी सेवाओं का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सेवानिवृत्त (retirement) हुए। इस अवसर पर मंडल कार्यालय के सभागार में एक गरिमामय सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को समापक भुगतान प्रपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र RTGS के माध्यम से उनके नामित बैंक खाते में भेजा जाएगा, जिससे भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी और सुविधाजनक रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में मंडल कार्मिक अधिकारी आर. सी. बैरवा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत किया और रेलवे में उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया। इसके बाद अपर मंडल रेल प्रबंधक शूरवीर सिंह चौहान ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप गोल्ड कोटेड चांदी का पदक और समापक प्रपत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम के अंत में मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों से संवाद किया और उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी शुभकामनाएं दीं। यह समारोह न केवल कर्मचारियों के समर्पण और सेवा को सम्मानित करने का प्रतीक था, बल्कि भारतीय रेल की उस परंपरा को भी दर्शाता है जहाँ सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सदैव आदरपूर्वक स्मरण किया जाता है।