27.9 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

पूर्वांचल प्रांत के नए प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को मनोनयन प्रमाण पत्र सौंपा

Must read

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बैठक गोरखपुर में आयोजित

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पूर्वांचल प्रांत (Purvanchal province) की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल फाइव सेंसेस गोरखपुर में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री राघवेंद्र सिंह ‘राजू’ उपस्थित रहे इस अवसर पर उन्होंने पूर्वांचल प्रांत के नए प्रदेश अध्यक्ष Vinod Kumar Singh को औपचारिक रूप से मनोनयन प्रमाण पत्र सौंपा।

इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री राघवेंद्र सिंह ‘राजू’ ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भारत का एकमात्र सबसे पुराना संगठन है जिसकी शुरुआत 1897 में हुई थी लेकिन कुछ लोग हमारे ही संगठन से निकाले जाने के बाद अपने निजी स्वार्थवश दुष्प्रचार कर रहे हैं और मिलते जुलते नामों से संगठन बनकर समाज के लोगों को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं जो कभी सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गमले में उगे हुए पौधे कभी बरगद से मुकाबला नहीं कर सकते। आज जरूरत है एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने की क्योंकि बिखरा हुआ समाज कभी अपने अधिकारों के लिए नहीं लड़ सकता।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि क्षत्रिय ने हमेशा देश और समाज के लिए बलिदान दिया है, सबकी रक्षा की है लेकिन दुर्भाग्यवश आज सरकार से लेकर समाज के अन्य वर्ग तक क्षत्रियों के ही विरोधी बन बैठे हैं। इस अवसर पर गोरखपुर मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि क्षत्रिय हमेशा से मान सम्मान के साथ जीता मरता आया है, हमारे लिए मान सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं। बैठक को राष्ट्रीय सचिव ओंकार नाथ सिंह, देवरिया के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह श्रीनेत सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article