– नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से कबाड़ गोदामों में बढ़ा खतरा
नोएडा। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर चोटपुर कॉलोनी में मंगलवार को भीषण आग (Fire) लग गई। आग ने विकराल रूप लेते हुए करीब दो दर्जन झुग्गियों को पूरी तरह जला दिया। हादसे के दौरान कई गैस सिलेंडर फटने से धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
दमकल विभाग को सूचना मिलते ही आठ फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। करीब 50 से अधिक लोग प्रभावित हुए, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि, किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण की लापरवाही के कारण यहां अनधिकृत कबाड़ गोदाम और झुग्गियां बनी हुई हैं, जो किसी भी समय बड़े हादसे को न्योता दे सकती हैं। लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।
फिलहाल, अग्निकांड के कारणों की जांच की जा रही है, और पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।