15 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 3255

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थानाध्यक्षों की तैनाती में फेर बदल

0

यूथ इंडिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिले में थानाध्यक्षों की तैनाती में बड़ा फेर बदल किया है। इस बदलाव के अंतर्गत थानाध्यक्ष कमालगंज राजेश राय को उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए एसओजी टीम में शामिल किया गया है।
राजेश राय की जगह थानाध्यक्ष कमालगंज के पद पर अब थानाध्यक्ष राजेपुर रणविजय सिंह को नियुक्त किया गया है। वहीं, वीआईपी सेल में तैनात निरीक्षक योगेंद्र सिंह सोलंकी को थानाध्यक्ष राजेपुर बनाया गया है।
इस परिवर्तन का उद्देश्य पुलिस बल की कार्यकुशलता और प्रभावशीलता को बढ़ाना है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने उम्मीद जताई है कि ये बदलाव जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में सहायक साबित होंगे।

सरकारी दफ्तरों में प्राइवेट कर्मियों की दखल के खिलाफ डीएम वी के सिंह की मुहिम से मचा हडक़ंप, कई हिरासत में

0

यूथ इंडिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वी के सिंह ने सरकारी दफ्तरों में प्राइवेट कर्मियों की दखल के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक गलियारों में हडक़ंप मच गया है।
डॉ. सिंह की इस मुहिम का उद्देश्य सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी दफ्तरों में प्राइवेट कर्मियों की उपस्थिति भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है और सरकारी प्रक्रियाओं को बाधित करती है।
जिला प्रशासन ने सरकारी दफ्तरों में छापेमारी कर कई प्राइवेट कर्मियों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई जिला मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न तहसील और ब्लॉक कार्यालयों में की गई।
डीएम डॉ. वी के सिंह ने कहा, सरकारी दफ्तरों में प्राइवेट कर्मियों की दखल पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हम इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं। जो भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मुहिम के तहत कई विभागों के प्रमुखों को भी चेतावनी दी गई है कि वे अपने कार्यालयों में प्राइवेट कर्मियों की उपस्थिति पर सख्त निगरानी रखें।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में अनुशासन और पारदर्शिता बढ़ेगी। सरकारी कर्मियों और जनता ने भी इस मुहिम की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे सरकारी कार्यप्रणाली में सुधार होगा। इस मुहिम के तहत जिला प्रशासन द्वारा सरकारी दफ्तरों में नियमित रूप से निगरानी रखी जाएगी और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

वकील की हत्या में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक शूटर के पैर में मारी गोली, सपा नेता समेत पांच गिरफ्तार

0
Advocate Murder Case
Advocate Murder Case

हरदोई। यूपी के हरदोई में अधिवक्ता हत्याकांड (Advocate Murder Case) में पुलिस ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र यादव उर्फ बीरे समेत पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested)  कर लिया। गुरुवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक शूटर को गोली लगी, जबकि बाकी को शुक्रवार सुबह उनके घरों से पकड़ा गया। प्रॉपर्टी को लेकर सुपारी देकर शूटरों से कत्ल कराया गया था। वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क महरोत्रा की तीन दिन पहले हमलावरों ने घर में घुसकर हत्या (Murder) कर दी थी।

शुक्रवार को वारदात का खुलासा करते हुए एसपी नीरज जादौन ने बताया कि लखनऊ रोड पर सिनेमा चौराहे के पास कोठी खाली कराने के लिए हत्या कराई गई। उन्होंने बताया कि करीब 11 साल पहले बीरे यादव, सराय थोक पश्चिमी निवासी आदित्य भान सिंह, धर्मशाला रोड रफी अहमद चौराहा निवासी व्यापारी शिखर गुप्ता और लखनऊ रोड रामनगर कॉलोनी निवासी ठेकेदार नृपेंद्र त्रिपाठी ने मिलकर कोठी खरीदी थी।

कनिष्क शुरू से ही इस मकान में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि चारों पार्टनरों ने कोठी को खाली कराने का प्रयास किया। कई बार कनिष्क को डराया-धमकाया लेकिन सफल नहीं हुए। इस पर चारों ने अधिवक्ता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। एसपी के मुताबिक चारों ने चार लाख रुपये में शूटर रामू महावत से डील की। रामू ने अपने साथी जोगीपुर मजरा तत्यौरा निवासी रामसेवक उर्फ लल्ला, राजवीर और झरोइया के नीरज के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। मुवक्किल के बहाने घर में घुसे और कनिष्क को गोली से उड़ा दिया।

पत्नी के प्रेम प्रसंग से नाराज शिक्षक साथी ने ही भेष बदल कर चलाई थी दिन दहाड़े गोली

एसपी ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई थीं। गुरुवार देर रात नीरज को मुठभेड़ के बाद धर-दबोचा। उसके पैर में गोली लगी है। बीरे, शिखर, आदित्यभान और नृपेंद्र को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड में शामिल बाकी दो शूटरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

अयोध्या रेप केस मामले में योगी हुए सख्त, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
CM Yogi

लखनऊ। अयोध्या में नाबालिग लड़की से रेप (Ayodhya Gangrape) के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बड़ा एक्शन लिया है। गौरतलब है कि सीएम योगी ने शुक्रवार को ही अयोध्या रेप पीड़िता की मां से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। अब इस पूरे मामले में दो पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, रेप के मुख्य आरोपी मोइद की संपत्तियों की भी जांच शुरू कर दी गई है।

अयोध्या के भदरसा में हुए रेप कांड में बड़ी कार्रवाई की गई है। पीड़ित किशोरी की मां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मिलने के बाद से ही कार्रवाई तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस वालों पर ये एक्शन त्वरित कार्रवाई न करने और मुकदमा दर्ज करने में देरी के कारण की गई है। नाबालिग लड़की की मां ने मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) से इस बारे में शिकायत की थी।

इंडिया टीवी के अनुसार, अयोध्या के भदरसा में नाबालिग बच्ची से रेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोइद खान पर भी एक्शन तेज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मोइद की संपत्तियों की भी जांच शुरू कर दी गई है। राजस्व विभाग ने उसकी जमीन की पैमाईश शुरू की है। मोइद पर तालाब और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का आरोप लगा हुआ है

योगी जी मेरे साथ भी इंसाफ करें, दबाव में काम कर रही है पुलिस: भानवी सिंह

पुलिस के मुताबिक, अयोध्या रेप केस (Ayodhya Gangrape) की पीड़िता के पिता नहीं है। उसकी मां और बहने मजदूरी से मिले पैसे से घर का गुजारा चलाती हैं। आरोप है कि ढाई महीने पहले पीड़िता मजदूरी कर घर लौट रही थी। इसी वक्त सपा नेता मोइद खान की बेकरी में काम करने वाला राजू खान उसके पास आया और कहा मोइद तुम्हें बुला रहे हैं। जब पीड़िता वहां पहुंची तो मोइद खान ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, राजू ने मोबाइल से वीडियो बनाया। इसके बाद राजू ने भी पीड़िता संग दुष्कर्म किया। इसके बाद ये सिलसिला आम हो गया और लगातार पीड़िता के साथ यह दोनों रेप करते रहे।

Paris Olympic: हॉकी में भारत ने रचा इतिहास, आस्ट्रेलिया को पहली बार हराया

0
Hockey
Hockey

भारत ने हॉकी (Hockey) में अपने अंतिम पूल बी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 3-2 से जीत दर्ज करके ओलंपिक खेलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 साल का सूखा खत्म किया है।

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने पेरिस में पूल बी के मैच में शानदार जीत के साथ ओलंपिक खेलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 साल का सूखा खत्म कर दिया है। हरमनप्रीत सिंह की टीम ने मौजूदा ओलंपिक खेलों में शक्तिशाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3-2 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह ग्रुप चरण में भारत की तीसरी जीत थी और इसने पूल में भारत का दूसरा स्थान लगभग पक्का कर दिया।

हरमनप्रीत सिंह के दो गोल और गोलकीपिंग में एक और मास्टरक्लास की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर अपना अंतिम ग्रुप गेम जीत लिया और 2 अगस्त, शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारत ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया पर जीत के लिए 52 साल का इंतजार भी खत्म किया क्योंकि भारतीय टीम अपने खेल के शीर्ष पर थी। अभिषेक ने 12वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई, जिसे हरमनप्रीत ने एक मिनट के भीतर दोगुना कर दिया क्योंकि श्रीजेश ने ऑस्ट्रेलियाई हमलों को रोकना जारी रखा।

भारत ने जोरदार दबाव बनाया और गेंद पर कब्ज़ा भी अच्छी तरह से नियंत्रित किया। मेन इन ब्लू के लिए एक और सकारात्मक संकेत स्ट्राइकर अभिषेक ने 12वें मिनट में मैदान से पहला गोल करके दिया। कप्तान हरमनप्रीत ने अगले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत की बढ़त दोगुनी कर दी। 25वें मिनट में क्रेग ने भारतीय गोलकीपर एस श्रीजेश को छकाते हुए गोल करके ऑस्ट्रेलिया को बराबरी पर ला दिया। हाफटाइम तक भारत 2-1 से आगे था।

भारतीय कप्तान ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में तीसरा गोल किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अंत में ब्लेक गोवर्स के माध्यम से वापसी की और पेरिस में रोमांचक अंत की स्थापना की। यह इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8वां मैच था, जिसमें से पिछले 7 गेम ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे। भारत बेल्जियम से मिली हार से उबरने की कोशिश कर रहा था और उसने खेल की शुरुआत फ्रंटफुट पर की थी।

अगले हाफ में भी भारतीयों ने अपनी तीव्रता बरकरार रखी। 32वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 55वें मिनट में गोवर्स ब्लेक के गोल से वापसी करते हुए एक गोल कर दिया।

भारत ने पहले क्वार्टर में आक्रामक शुरुआत की क्योंकि उन्होंने आसानी से डी में प्रवेश करना शुरू कर दिया था। शमशेर सिंह ने तीसरे मिनट में एंड्रयू चार्टर को बचाव करने के लिए मजबूर किया क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई धीरे-धीरे भारतीय हमले से खतरे से निपटने लगे थे। उन्होंने जवाबी हमला किया जिसमें थॉमस क्रेग ने श्रीजेश को कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया और बचाव किया। 7वें मिनट में, जेक व्हेटन स्कोरिंग खोलने के करीब पहुंच गए।

ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे भारत ने भुनाया और उन्होंने जवाबी हमला शुरू किया जिससे गतिरोध टूट गया। गेंद अभिषेक के पास गिरी, जिसने बेल्जियम के खिलाफ बनाए गए गोल को लगभग दोहरा दिया, उसने एक तेज टर्न और शॉट लगाया जिससे चार्टर को कोई मौका नहीं मिला। इसके बाद भारत ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए बढ़त दोगुनी कर दी, क्योंकि हरमनप्रीत ने अपने जोरदार शॉट से चार्टर को गलत दिशा में भेज दिया। ऑस्ट्रेलिया ने जोश दिखाया और हूटर बजने से पहले श्रीजेश को दो गोल बचाने के लिए मजबूर किया।

तीसरा क्वार्टर ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा क्योंकि उन्होंने शुरू से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया था और टिम ब्रैंड का शॉट निशाने से चूक जाने के कारण लगभग एक गोल वापस ले लिया था। ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे श्रीजेश और डिफेंस ने बचा लिया। हालांकि, 25वें मिनट में आखिरकार प्रतिरोध टूट गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने एक खराब पेनल्टी कॉर्नर को अपने पक्ष में कर लिया और थॉमस क्रेग ने एक बेहतरीन पास को गोल में बदल दिया, जो श्रीजेश के पास से निकल गया।

भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन हरमनप्रीत के शॉट को चार्टर ने अच्छी तरह से बचा लिया। ऑस्ट्रेलिया ने क्वार्टर का अंत मजबूती से किया क्योंकि उन्होंने श्रीजेश को एक और बड़ा बचाव करने पर मजबूर किया ताकि भारत की बढ़त बनी रहे।

एनटीए ने जारी किया UGC NET एग्जाम का शेड्यूल, यहां देखें टाइमटेबल

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही, क्योंकि उन्हें पेनल्टी स्ट्रोक मिला। हरमनप्रीत ने एक बार फिर कदम बढ़ाया और गोल करके 2 गोल की बढ़त हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलिया को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था, और लगभग एक पलटवार करने की कोशिश कर रहा था, जिससे श्रीजेश के पसीने छूट गए। हालांकि, अंतिम पास खराब रहा।

हरमनप्रीत और उनकी टीम को कुछ मौके मिले, जैसे अभिषेक का शॉट बचा लिया गया और राजकुमार का एक बेहतरीन पास लगभग भारतीय खिलाड़ी के पास पहुंच गया। मैच में ऑस्ट्रेलिया की पीसी की समस्या जारी रही, क्योंकि उनका 5वां शॉट भी गोल करने में विफल रहा, क्योंकि ओकेनडेन ने अपना शॉट पोस्ट के ऊपर से मारा।

चौथे क्वार्टर में सुखजीत ने एक मजबूत पास दिया, जो चौथा गोल होने के करीब था। चौथे क्वार्टर के 6वें मिनट में भारत को एक पीसी मिला और हरमनप्रीत के शॉट को चार्टर ने अच्छी तरह से बचा लिया। भारत ने काउंटर अटैक के जरिए अभिषेक को बॉक्स में पहुंचाया और वह अपने शॉट से पीसी हासिल करने में सफल रहा। हालांकि, हरमनप्रीत के मैदान से बाहर होने के कारण भारत इसका फायदा उठाने में विफल रहा।

पत्नी के प्रेम प्रसंग से नाराज शिक्षक साथी ने ही भेष बदल कर चलाई थी दिन दहाड़े गोली

0

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद, कमालगंज। एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में एसओजी और पुलिस ने महज 48 घंटे में दिनदहाड़े गोलीकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला निकला है, और पुलिस अधीक्षक खुद घटना की मॉनिटरिंग कर रहे थे।
कमालगंज बीआरसी पर बीते बुधवार दोपहर को हत्या के प्रयास में चलाई गई गोली के आरोप में पुलिस ने उसके साथी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि साथी शिक्षक विश्राम सिंह उसकी शिक्षिका पत्नी से अवैध संबंध रखता था, जिससे पति-पत्नी के बीच बीते लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। विश्राम सिंह बीआरसी पर बैठकर उस पर ताना कसते थे, जिससे वह लंबे समय से नाराज चल रहा था।
आरोपी ने घटना को अंजाम देने के लिए मीटिंग खत्म होने के बाद टॉयलेट में जाकर भेष बदला और घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी ने अपना फोन बीआरसी के एक कार्यालय में रख दिया था ताकि उसकी लोकेशन वहीं मिले। घटना के बाद पुलिस ने जैसे ही व्हाट्सएप ग्रुप चेक किया, तो पता चला कि वीरेंद्र सिंह द्वारा 30 जुलाई को होने वाली बैठक का समय 31 जुलाई कराया गया था। इससे पुलिस को वीरेंद्र सिंह पर शक हो गया और पुलिस ने नाम दर्ज मुकदमा पंजीकृत किया।
मुकदमा पंजीकृत होने के बाद थाना अध्यक्ष राजेश राय, एसओजी प्रभारी जितेंद्र पटेल और सर्विलांस प्रभारी की टीम मामले के खुलासे में जुट गई। पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में महज 48 घंटे में पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां यह बताना जरूरी है कि दोनों शिक्षक सजातीय हैं।