14 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 3246

महिला शिक्षिकाओं की सुरक्षा और कार्यस्थल सुधार के लिये शिक्षकों ने उठाई मांग

0

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ, शाखा जनपद फर्रुखाबाद ने महिला शिक्षिकाओं की सुरक्षा और कार्यस्थल सुधार हेतु कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई हैं। संघ ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए इन मांगों को प्राथमिकता से पूरा करने की अपील की है।भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रांशु दत्त द्रिवेदी को मंगलवार उनके आवास पर पहुंच शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों ने मांग की सभी विद्यालय अवकाश के दौरान सुनिश्चित करने के लिए सभी महिला शिक्षिकाओं को सुरक्षा प्रदान की जाए। न्यायालयीय पचिकाओं के कारण प्रदेश के पदोन्नति एवं स्थानांतरण प्रक्रियाएं प्रभावित हो रही हैं। इन्हें शीघ्रता से निस्तारित करने की मांग की गई है।
अनुबंध पर कार्यरत सभी अनुबंधित एवं अनुगमन अध्यापकों को नियमित किया जाए तथा मासिक 40,000 रुपये मानदेय प्रदान किया जाए।शिक्षकों की नीतियों में सुधार कर उन्हें अंतर जनपदीय स्थानांतरण का अवसर प्रदान किया जाए।विद्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटरों एवं सिक्योरिटी स्टाफ की नियमित नियुक्ति की जाए।प्राथमिक शिक्षकों को 10 वर्ष, 16 वर्ष और 20 वर्ष की सेवा पर उचित प्रमोशन और सैलरी अपग्रेडेशन दी जाए।सभी विद्यालयों में शैक्षिक निरीक्षण हेतु विशेष अधिकारों का मानव संसाधन पोर्टल पर किया जाए।शिक्षक संगठनों की रिपोर्ट के आधार पर अवकाश की मंजूरी दी जाए।
संघ के अध्यक्ष प्रवीश कटियार, कोषाध्यक्ष विमलेश कुमार और महामंत्री नीरज शुक्ला ने कहा कि उपरोक्त मांगों का समाधान न होने पर शिक्षक संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन प्रवेश कटियार (अध्यक्ष),विमलेश में कुमार (कोषाध्यक्ष),नीरज शुक्ला (महामंत्री)सहित अन्य शिक्षकों के हस्ताक्षर किए।
एमएलसी प्रांशु दत्त ने ने ज्ञापन प्राप्त कर शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। शिक्षकों ने कहा की मांगें यदि पूरी नहीं होती हैं तो वे आगामी समय में आंदोलन के लिए तैयार हैं।

निर्धारित समय सीमा में होगा तहसील बार का चुनाव

0

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। बर काउंसिल उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार एल्डर कमेटी के चेयरपर्सन विनोद कनौजिया कीअध्यक्षता में तहसील सभागार में कमेटी की हुई बैठक में तय किया गया कि बार एसोसिएशन का चुनाव निर्धारित समय सीमा के भीतर ही होगा बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि कोई अधिवक्ता एल्डर कमेटी का मेंबर होते हुए भी चुनाव लडऩा चाहता है तो उसे एल्डर कमेटी से त्यागपत्र देना होग।
इस मौके पर यह भी अवगत कराया गया की 8 अगस्त को तहसीलदार सभागार में कमेटी की ओर बैठक होगी जिसमें चुनाव के बारे में विशेष चर्चा की जाएगी और कई प्रस्ताव भी पारित होंगे तथा संभवत चुनाव कार्यक्रम भी घोषित किया जाएगा। बैठक में प्रवीण चंद्र सक्सेना रात नहीं और मुन्ना यादव देव प्रकाश अवस्थी अनीस सिंह आदि मौजूद रहे।

मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर चोरी की बाइक और शातिर चोरों को दबोचा

0

यूथ इंडिया संवाददाता
राजेपुर, फर्रुखाबाद। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम खंडोली निवासी विनीत पांडे की स्प्लेंडर बाइक चोरी होने की स्नढ्ढक्र 5 अगस्त को दर्ज कराई गई थी।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने तेजी से जांच पड़ताल शुरू की और 24 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कटरी सथरा नई बस्ती के निवासी आरोपित अरविंद और धर्मेंद्र को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद कर ली। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
यह घटना थाना राजेपुर क्षेत्र की है, जहां पुलिस की मुस्तैदी ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं।

बहला कर बैनामा कराने पर एसडीएम से शिकायत

0

यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज।
मानसिक पीडि़त पति को बहला कर बैनामा कराने पर पर पत्नी ने एसडीएम से शिकायत की है। कंपिल क्षेत्र के गांव दीपपुर नगरिया निवासी नीलम ने एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है वह अपने मायके गई थी। कुछ लोगो ने उसकी गृहस्थी के सामान के अलावा गेहूं, भूसा, ईटे व तीन भैंस हड़प ली। महिला का कहना है कि उसके पति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। ससुर के निधन के बाद उसकी तीन बीघा जमीन को बटाई पर जोतने वालो ने उसके पति को बहला फुसला कर बैनामा करा लिया।

महिला ने पीया कीटनाशक, हालत गंभीर

0

कायमगंज। क्षेत्र के गांव प्रेमनगर निवासी मीनू ने संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। उल्टियां होने पर परिजनों को जानकारी हुई। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पितौरा में बिजली पोल व बंच केबिल लगाने की उठाई मांग

0

कायमगंज। पितौरा में बिजली पोल व बंच केबिल लगाने की ग्रामीणों ने मांग की है। क्षेत्र के गांव पितौरा निवासी नाजिर खां ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि उनके गांव के मोहल्ला हसनखेल में करीब तीस घरों में बिजली का कनेक्शन है। वहां से बिजली के पोल काफी दूर है। इससे आए दिन परेशानी होती है। उन्हे करीब डेढ-डेढ सौ मीटर की दूरी पर अपनी केबिल खुद डालनी पड़ती है। उनका कहना है इस मोहल्ले में और पोल लगाए जाए और बंच केबिल डलवाई जाए ताकि समस्या का समाधान हो सके।