12 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 3242

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड कब होगा जारी? जानें यहां

0
UP Police constable
UP Police constable

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती ( Constable Exam) के लिए लिखित परीक्षा की नई डेट घोषित कर दी है। एग्जाम का आयोजन राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन पहले 17 और 18 फरवरी को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के कारण एग्जाम को रद्द कर दिया गया था। आइए जानते हैं कि एमडिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप कब तक जारी की जाएगी।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ( Constable Exam) के लिए 48 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा और प्रत्येक शिफ्ट की परीक्षा में 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को परिवहन विभाग की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी। कैंडिडेट एडमिट कार्ड दिखाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

भर्ती बोर्ड ने जारी किए हैं निर्देश

वहीं परीक्षा ( Constable Exam)  को लेकर भर्ती बोर्ड ने निर्देश जारी कर दिए हैं। नकल विहिन परीक्षा के लिए सभी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। एग्जाम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। वहीं बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा कि कांस्टेबल परीक्षा से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी कोई भी व्हाट्सएप नंबर 9454457951 पर दे सकता है। जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

परीक्षा प्रवेश पत्र से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एग्जाम से 2 या 3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। वहीं सिटी स्लिप 20 अगस्त से पहले जारी होने की संभावना है। हालांकि भर्ती बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक डेट अभी तक नहीं जारी की गई है।

कैसे करें डाउनलोड?

– भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
– यहां कांस्टेबल परीक्षा एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
– अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
– एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब चेक करें और डाउनलोड करें।

इस भर्ती परीक्षा के लिए जरिए कांस्टेबल के कुल 60244 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। एग्जाम ( Constable Exam) में सफल अभ्यर्थी को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जिला कार्यशाला आयोजित

0

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। भाजपा जिला मुख्यालय, आवास विकास कॉलोनी में जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जिला कार्यशाला आयोजित हुई। इस कार्यशाला में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद कुमार सिंह ने बताया कि 15 अगस्त आजादी के महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार एवं संगठन ने विस्तृत योजना तैयार की है। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक घर में तिरंगा लहराने का साप्ताहिक कार्यक्रम बनाया गया है। संगठन द्वारा 11 अगस्त से 13 अगस्त के मध्य पूरे जनपद में युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए बाइक से भ्रमण करेंगे।
12 अगस्त को पूरे जनपद में सभी मंडलों के अंतर्गत स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और 13 अगस्त को इन प्रतिमाओं पर माल्यार्पण होगा। 13 से 15 अगस्त के मध्य मंडल स्तर पर कार्यकर्ता घर-घर तिरंगा लगाकर राष्ट्रीय एकता की भावना को जागृत करेंगे। 14 अगस्त को जिला स्तर पर भारत विभाजन गोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें विभाजन के समय हुए अन्याय और अत्याचार की जानकारी दी जाएगी। 15 अगस्त को सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि हर घर तिरंगा एवं बाइक रैली कार्यक्रम प्रत्येक मंडल स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए 9 अगस्त व 10 अगस्त को मंडलों में कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें मंडल पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक सहभागी रहेंगे। इस कार्यक्रम के लिए जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता को संयोजक नियुक्त किया गया है।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता ने किया। इस अवसर पर दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़, जिला महामंत्री ज.डी.एस राठौर, सुनील रावत, फतेहचंद वर्मा, पूर्व प्रधान व जिला मंत्री अतुल दीक्षित, वीरेंद्र कठेरिया, अमरदीप दीक्षित, अशनील दिवाकर, धर्मेंद्र राजपूत, ममता सक्सेना, गोपाल राठौर, कृष्ण मुरारी राजपूत, मीरा सिंह ठाकुर, जितेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा, शिवम दुबे, रजनीश मिश्रा, विक्रांत तिवारी, अनुराग सिंह, सत्यवर्धन सिंह राठौड़, लालाराम शाक्य, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि उपस्थित थे।

सूरज अल्ट्रासाउंड के निदेशक डॉ. वैभव पाठक, जिले की शान

0

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिले में मेडिकल क्षेत्र की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सूरज अल्ट्रासाउंड के निदेशक डॉ. वैभव पाठक ने अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से जिले को नई पहचान दिलाई है। डॉ. पाठक ने अपने पेशेवर कौशल और समर्पण के माध्यम से अल्ट्रासाउंड के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की हैं।
डॉ. वैभव पाठक के नेतृत्व में सूरज अल्ट्रासाउंड ने पिछले वर्ष 15,000 से अधिक अल्ट्रासाउंड जांचें की हैं, जिनमें 5,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांचें शामिल हैं। उनकी सेवाओं से जिले के मरीजों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं मिल रही हैं, जिससे कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की जल्दी पहचान संभव हो पाई है।
डॉ. पाठक ने बताया, हमारा मुख्य उद्देश्य मरीजों को सबसे अच्छे स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा प्रदान करना है। हम आधुनिक तकनीक का उपयोग करके मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करते हैं।
उनकी मेहनत और ईमानदारी के कारण आज सूरज अल्ट्रासाउंड जिले में एक प्रतिष्ठित नाम बन चुका है। डॉ. पाठक की इस उपलब्धि पर स्थानीय समुदाय और मेडिकल फील्ड के लोगों ने उनकी सराहना की है।
इस तरह के समर्पित और विशेषज्ञ डॉक्टर जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर रहे हैं, जो भविष्य में भी निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहेंगे।

एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा राम बाबू तिवारी का सम्मान

0

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पेंशनर्स एसोसिएशन ने 1999 में मुख्य प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए श्री राम बाबू तिवारी (दद्दा) को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में श्री तिवारी को माला, शाल और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। श्री तिवारी व्हीलचेयर पर हैं और घुटनों की समस्या के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं।
पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री विजय अवस्थी ने कहा, श्री तिवारी ने 40 वर्षों तक भारतीय स्टेट बैंक की अनवरत सेवा की और पिछले 25 वर्षों से पेंशनर के रूप में भी सक्रिय हैं। उनके योगदान की हम सब सराहना करते हैं।
समारोह में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में राम प्रताप अवस्थी, राजू टंडन, रत्नेश शुक्ला, शरद चंद्र द्विवेदी, अशोक गुप्ता, उमाकांत पाठक, सुभाष वीर मिश्रा, आर एन शुक्ला और सुभाष मिश्रा शामिल थे। सभी ने श्री तिवारी की दीर्घायु की कामना की।

बांग्लादेश में जारी है तांडव: अवामी लीग के नेताओं का मर्डर, डर कर भागी पुलिस और थाने खाली

0
The violence continues in Bangladesh
The violence continues in Bangladesh

ढाका। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश (Bangladesh)  में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। पुलिस न थानों में नजर आ रही ही है और न ही यातायात प्रबंधन में। पूरे बांग्लादेश (Bangladesh) में पुलिस थानों और पुलिस केन्द्रों पर हमले हुए हैं और दर्जनों पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है। जिसकी वजह से देश में स्थिति बेहद खराब बनी हुई है।

सिर्फ पुलिस ही नहीं अवामी लीग के नेताओं और दफ्तरों को भी भीड़ ने निशाना बनाया है। उपद्रवियों ने फेनी में पूर्व सांसद निजाम उद्दीन हजारी और अलाउद्दीन अहमद चौधरी नसीम के घरों में आग लगा दी और लूटपाट की है। खबरों के मुताबिक अब तक करीब 29 शव अवामी लीग नेताओं और उनके परिवार सदस्यों के मिल चुके हैं।

पुलिस वालों को जान बचाना हुआ मुश्किल

प्रदर्शन आयोजकों और जमात के लीडर्स की अपील के बावजूद भीड़ बेकाबू है और जगह जगह थानों को जला रही है। अपनी जान बचाने के लिए कई शीर्ष पुलिस अधिकारी छिप गए हैं और पुलिस स्टेशन खाली पड़े हैं। पुलिसकर्मी खुद अपनी सुरक्षा का आश्वासन मांग रहे हैं, ताकि वे अपनी ड्यूटी पर वापस लौट सकें। गैर-कैडर अधिकारियों और सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले बांग्लादेश पुलिस सेवा एसोसिएशन ने एक प्रेस रिलीज में अपनी शिकायतों और काम रोकने का ऐलान किया है।

Whatsapp Image 2024 08 07 At 12.29.57 Pm

हसीना के पतन के बाद देश भर में पुलिस स्टेशनों पर हमले शुरू हो गये। अब, सभी स्तरों पर पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। कई पुलिस अधिकारी अपने परिवार के साथ रिश्तेदारों के घर चले गए हैं, कुछ तो अपने आवासीय क्षेत्रों से भी बाहर चले गए हैं।

450 पुलिस स्टेशनों में लगाई गई आग

जान के खतरे के बाद ज्यादातर पुलिस अधिकारी छिप गए हैं। पूरे देश में पुलिस हताहतों और क्षति का आकलन अभी नहीं किया जा सकता। बांग्लादेश पुलिस सेवा एसोसिएशन के मुताबिक देश भर में लगभग 450 पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ है। देश भर में पुलिस स्टेशनों की कुल संख्या लगभग 650 है।

फायरिंग और मारपीट में ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राजारबाग पुलिस लाइन में एक मीडिया कॉफ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक AKM शाहिदुर रहमान ने कहा। “सरकार गिरने के बाद कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है, पुलिस कर्मियों के शवों को बरामद करने के प्रयास अभी भी जारी हैं। इसलिए, हताहतों की सही संख्या अभी पता नहीं है।

पुलिस से वापस ड्यूटी पर लौटने की अपील

अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक AKM शाहिदुर रहमान, जिन्हें मौजूदा हालातों से निपटने के लिए मंगलवार को बांग्लादेश पुलिस का प्रमुख नियुक्त किया गया था। उन्होंने ने पुलिस बल से धीरे-धीरे अपने काम को फिर से शुरू करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया है। शाहिदुर रहमान ने कहा, “पुलिस लोगों की दोस्त है और जनता के लिए काम करती है। हम पुलिस के बिना समाज की कल्पना नहीं कर सकते। इसलिए, मैं अपने पुलिस सदस्यों से एक बार फिर अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और धीरे धीरे अपना काम पर लौटें।

विधायक ने अस्पतालों में बिजली की समस्या को समाप्त करने के लिए उठाए कदम

0

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर/ फर्रुखाबाद। स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने व मरीज को रोशनी बा गर्मी से बचने के लिएअमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य के द्वारा 5 लाख 80 हजार रुपए विधायक निधि से सीएचसी नवाबगंज पीएचसी अमृतपुर को जनरेटर हेतु स्वीकृत किया पैसा भी स्वास्थ्य विभाग के खाते में पहुंच गया फिर कई महीने बीत जाने के बावजूद भी अस्पतालों में जनरेटर नहीं लग पाए जिसके कारण आने वाले मरीज गर्मी की मार झेल रहे हैं अस्पताल विद्युत इनवर्टर के सहारे चल रहे हैं अगर लाइट ना आए तो इन्वर्टर डाउन होने पर अस्पतालों में अंधेरा छा जाता है इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में सो रहा है। विभाग के पास पैसा होने के बावजूद भी जनरेटर नहीं खरीदा जाता पीएचसी अमृतपुर में 5000 से अधिक मरीज तथा महिला अस्पताल में 70 से अधिक प्रसव एक महीने में हो रहे हैं लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता पैसा पास होने के बावजूद भी कार्य नहीं किया जा रहे। वही हाल नवाबगंज सीएचसी का है जहां पर भी एक खराब जनरेटर पड़ा हुआ है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहे। जब इस संबंध में डिप्टी सीएमओ सर्वेश यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि जैम पोर्टल पर 5 लाख 80 हजार रुपए में दो जनरेटर खरीदने के लिए पर्याप्त धन राशि नहीं है। अब देखने वाली बात यहां होगी कि पीएचसी व सीएचसी में जनरेटर लगते हैं या नहीं