10 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 3218

बुलंदशहर डाकघर के सुपरिटेंडेंट ने गोली मारकर की आत्महत्या, SSP के नाम लिखा सुसाइड नोट

0
suicide
Bulandshahr post office superintendent committed suicide

बुलंदशहर । यूपी के बुलंदशहर जिले में प्रधान डाकघर अधीक्षक (Chief Post Office Superintendent) ने बुधवार सुबह गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। अलीगढ़ स्थित अपने आवास पर उन्होंने खौफनाक कदम उठाया है। खुदकुशी से पहले उन्होंने अलीगढ़ के एसएसपी (SSP) के नाम सुसाइड नोट (Suicide Note)  भी लिखा है। इसमें उन्होंने कई लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर में तैनात डाक विभाग (Postal Department) के अधिकारी टीपी सिंह ने अलीगढ़ के बन्नादेवी के सुरक्षा विहार स्थित अपने आवास पर बुधवार सुबह खुदकुशी (Suicide)  कर ली। उन्होंने खुद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। पुलिस मौके पर जांच में जुटी है। डाक अधिकारी मूल रूप से लोधा के गांव अकराबत के रहने वाले थे। इस दौरान का सुसाइड नोट (Suicide Note) भी एसएसपी (SSP) के नाम लिखकर छोड़ा है। जिसमे कई लोगो के नाम खोले हैं। उनको ही इसके लिए जिम्मेदार बताया है।

प्रधान डाकघर पर सीबीआई की टीम ने खंगाली फाइलें

बुलंदशहर के प्रधान डाकघर में मंगलवार को सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने जांच की। टीम ने वर्ष 2016 से अब तक के कर्मचारियों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। विभाग के एक सेवानिवृत्त कर्मी ने कई अन्य कर्मियों के भ्रमण भत्ते का बिल पास न करने के मामले में शिकायत के बाद जांच टीम आने की बात कही। विभागीय अधिकारी इसे सीबीआई की जगह विजिलेंस टीम बता नियमित ऑडिट करने की बात कह रहे हैं।

नगर के प्रधान डाकघर में मंगलवार दोपहर सीबीआई की टीम पहुंची और डाक अधीक्षक कार्यालय में मौजूद कर्मियों से पूछताछ शुरु की। इस दौरान टीम के साथ आए सुरक्षाबलों ने कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया। रात करीब नौ बजे तक भी टीम शाखा डाकपाल पदों पर हुई नियुक्तियों, लीप टूर कन्वेंस (एलटीसी-डाकघर में छुट्टियों के दौरान प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों को मिलने वाले भ्रमण भत्ते), गबन, चार्जशीट संबंधी फाइल खंगालती रही।

विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी बनवारीलाल ने बताया कि भ्रमण भत्ते का बिल पास नहीं हुआ। कई बार मांग करने पर रिश्वत की मांग की गई। रिश्वत मांगे जाने पर इसकी शिकायत सीबीआई  कार्यालय में की। बता दें कि शिकायतकर्ता 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त हुए। वहीं, करीब पांच लाख रुपये के बिल पास न करने पर शिकायत की बात कही। सिकंदराबाद डाककर्मी सतीश का आरोप है कि डाक अधीक्षक ने निर्धारित से अधिक गांव में डाक वितरण करवाने के बाद अतिरिक्त भुगतान की धनराशि का आधा हिस्सा रिश्वत के तौर पर मांगा।

इस संबंध में उच्च अफसरों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि डाक अधीक्षक बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं करते हैं। विभागीय कर्मियों का भी कहना है कि टीम एक घोटाले की जांच करने आई है। लेकिन विभागीय अफसर इसे नियमित ऑडिट करना बता रहे हैं। फाइलों की जांच टीम पूरी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी।

अब जय शाह बनेंगे ICC के नए चेयरमैन, बड़ी वजह आयी सामने

0
Jay Shah
Jay Shah

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी नए चेयरमैन बन सकते हैं। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) ने अपने तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया, जिसके बाद शाह के क्रिकेट की वैश्विक संस्था में भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

दरअसल, आईसीसी चेयरमैन (ICC Chairman) दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) ने अब तक चार साल पूरे कर लिए हैं। बतौर आईसीसी चेयरमैन उनका दूसरा कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है, लेकिन उन्होंने मंगलवार को तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया। जिसके बाद जय शाह (Jay Shah) के चेयरमैन बनने की अटकलें तेज हो गयी हैं।

अब इस देश में होगा T20 वर्ल्ड कप का आयोजन, ICC ने लगाई मुहर

बता दें कि आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 27 अगस्त है। अगर शाह इस पद के लिए नामांकन करते हैं और वह चेयरमैन चुने जाते हैं तो शाह 35 साल की उम्र में आईसीसी के अब तक के सबसे युवा चेयरमैन बन होंगे। इससे पहले भारत की ओर से जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर भारतीय चेहरे आईसीसी कर चुके हैं।

लखनऊ समेत 50 से ज्यादा जिलों में अगले चार दिनों तक खूब बरसेंगे बदरा

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून (Monsoon) सक्रिय होने तथा बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों इलाकों में बारिश (Rain) जारी है। इसी कड़ी में लखनऊ में बुधवार सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे। सुबह 7 बजे से ही कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश तो कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में अनुमानित बारिश 4 के सापेक्ष 9.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 141% अधिक है। वहीं 1 जून से लेकर अब तक लखनऊ में 460.5 के सापेक्ष 424 मिली मीटर बारिश (Rain) हुई जो समान्य से 8% कम है।

यूपी के 50 जिलों में बारिश (Rain) का अलर्ट:

मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी।

अवैध तरीके से जल संस्थान के वाहनों का उपयोग: जिलाधिकारी से जांच की मांग

सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर तथा उनके आसपास के जिलों में बारिश (Rain) की चेतावनी जारी की गई है।

चंपई सोरेन के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, कार चला रहे जवान की मौत

0
Champai Soren
Champai Soren's escort vehicle met with an accident

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हेमंत सोरेन कैबिनेट में मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) का एस्कॉर्ट वाहन देर रात दुर्घटना का शिकार हो गया। अज्ञात वाहन के साथ हुई टक्कर में एस्कॉर्ट गाड़ी चला रहे जवान विनय बानसिंह की मौत हो गई, जबकि इस दुर्घटना में एस्कॉर्ट गाड़ी पर सवार पांच अन्य जवान घायल हो गए।

हादसा देर रात उस वक्त हुआ जब एस्कॉर्ट गाड़ी में शामिल जवान राज्य के मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) को उनके आवास जिलिंग्गोडा से छोड़ कर पुलिस लाइन लौट रहे थे। इसी दौरान सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क पर मुड़िया गांव के पास एक दूसरी अज्ञात गाड़ी के साथ एस्कॉर्ट गाड़ी की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पश्चिमी सिंहभूम जिला के खुटपानी प्रखंड में भोया गांव के रहने वाले विनय बानसिंह कि मौत हो गई।

हादसे में घायल हुए एस्कॉर्ट गाड़ी पर सवार अन्य पांच जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में घायल जवानों में मनोज भगत, हरीश लागुरी, सावन चंद्र हेम्ब्रम और दयाल महतो शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ।

अनियंत्रित बेकाबू पिकअप ने तीन वाहनों में मारी टक्कर

भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। इस भीषण हादसे में एक जवान की मौत हुई है, जो एस्कॉर्ट गाड़ी का चालक था, जबकि पांच अन्य जवान घायल हुए हैं।

अनियंत्रित बेकाबू पिकअप ने तीन वाहनों में मारी टक्कर

0

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के कस्बा अमृतपुर दयानंद इंटर कॉलेज के सामने बिजुरिया निवासी रनवीर जो अपनी पत्नी तारा देवी बहनोई वीरपाल पुत्र गयाराम निवासी आनंदपुर थाना उसावा जिला बदायूं के साथ तहसील अमृतपुर जा रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी जिसमें तारा देवी वीरपाल घायल हो गए। रनवीर को भी चोटे आई। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार नशे में धुत्त पिकअप तेज गति से चला रहा था जब बाइक स्वरों को टक्कर लगी तो बचने के चक्कर में पिकअप को भागते हुए स्वयं के बचने के प्रयास में दयानंद इंटर कॉलेज मोड़ से नीचे उतार दिया। जहां पर पहले से थाना क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान निवासी सचिन पुत्र सोवरन अपने साथी के साथ पढ़ाई की किताबें लेने के लिए आए थेइस दौरान पिकअप पर अनियंत्रित होकर बाइक पर पलट गई। जिससे बाइक सवार युवक बाल बाल बच गए तथा बाइक के परखच्चे उड़ गए। तथा पिकअप में भरे सेब सडक़ पर बिखर गए। मौके पर भीड़ लग गई पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को अपनी हिरासत में ले लिया लेकिन चालक मौके से भागने में सफल रहा। महिला की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। भाई ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप के द्वाराकस्बा राजपुर में भी बाइक सवारों को टक्कर मारी गई है। थाना अध्यक्ष मिनैश पचौरी ने बताया कि पिकअप को हिरासत में ले लिया गया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

योगी के निर्देश को खंड विकास अधिकारी लगा रहे पलीता, खुलेआम सडक़ों पर दौड़ रहे घुमंतू गोवंश

0

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा निर्देश किए गए थे कि सभी घूमंतू गोवशों को पकड़ कर गौशाला भेजा जाए लेकिन आदेशों को पलीता लगा रहे खंड विकास अधिकारी के द्वारा आदेशों का पालन नहीं किया गया घुमंतू गोवंश राहगीर व किसानों की जान के दुश्मन बन गए हैं जिससे कई व्यक्तियों की जान चली गई
थाना राजेपुर क्षेत्र में इन दिनों बाढ़ का कहर बना हुआ है। जिसके चलते आवारा जानवर भी सडक़ों पर ही घूम रहे हैं। एक आवारा सांड ने दो चचेरे भाईयों पर हमला कर सडक़ पर पटक दिया, दोनों सडक़ किनारे भरें बाढ़ के पानी में जा गिरे। अन्य स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे दोनों को बाहर निकाला।निजी वाहन से जिला अस्पताल लोहिया लाए। लेकिन हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम तीसराम में मड़ैया निवासी राजेंद्र राजपूत के यहां गोटिया पश्चिमी निवासी उनके चचेरे भाई रहते है।राजेंद्र ने कुछ दिन पहले अपने पालतू एक सांड को आवारा छोड़ा दिया गया। गांव के ही एक खेत में सांड ने काफी नुकसान कर दिया।जिसको पकडऩे के लिए राजेंद्र अपने चचेरे भाई महेंद्र के साथ मंगलवार दोपहर जा रहे थे।तभी रास्ते में उसी सांड ने हमला कर दिया। दोनों भाइयों को सांड ने पटक कर पानी में धकेल दिया।
तब तक आसपास के स्थानीय लोग लाठी डंडे लेकर मौके पर आ गए और सांड को भगा दिया।
मोहित चंद्रपाल अमिताभ आदि लोगों ने दोनों को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला। छबिराम अपने निजी वाहन से दोनों को लेकर जिला अस्पताल लोहिया आए।प्राथमिक के बाद भी दोनों की हालत में सुधार नहीं हुआ।जिसके बाद चिकित्सक ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।