फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर (PS Rajepur) क्षेत्र स्थित डबरी तिराहे के पास लावारिस अवस्था में मिली नवजात बच्ची (Newborn baby) की इलाज के दौरान मौत हो गई। नवजात को बीते दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया महिला अस्पताल के एसएनसीयू यूनिट में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते मंगलवार को नवजात ने दम तोड़ दिया।
बच्ची का शव अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, चाइल्ड हेल्पलाइन और संबंधित विभागों को भी सूचित किया गया है। इस घटना से क्षेत्र में मातम और आक्रोश दोनों का माहौल देखने को मिल रहा है।