20 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

नए CEC ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने संभाला पदभार

Must read

नई दिल्ली। 1988 बैच के IAS अधिकारी ज्ञानेश कुमार गुप्ता (Gyanesh Kumar Gupta) ने आज बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने राजीव कुमार की जगह ली है, जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। ज्ञानेश कुमार नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले सीईसी हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में सोमवार को हुई बैठक में नियुक्ति का फैसला लिया गया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए। इसी पैनल की सिफारिश पर नए सीईसी की नियुक्ति हुई। ज्ञानेश कुमार मार्च 2024 से निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और सोमवार को उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया। उन्होंने बुधवार को 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।

राजीव कुमार के मंगलवार को रिटायर होने के एक दिन बाद ज्ञानेश कुमार को चुनाव आयोग के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुखबीर सिंह संधू निर्वाचन आयुक्त हैं, जबकि विवेक जोशी को सोमवार को निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया।

नियुक्ति का राहुल गांधी ने किया विरोध

रिपोर्ट्स के अनुसार, नए सीईसी के लिए 5 नामों की सूची दी गई थी, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नामों पर विचार करने से इनकार कर दिया था। बैठक के बाद राहुल ने डिसेंट नोट जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है इसलिए यह बैठक नहीं होनी चाहिए थी। हालांकि, यह नियुक्ति का फैसला 2:1 के बहुमत से हुआ है। समिति ने सोमवार शाम को ज्ञानेश कुमार के नाम की सिफारिश की, जिस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मुहर लगाई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article