यूथ इंडिया संवाददाता
कन्नौज। कन्नौज के बहु चर्चित दुष्कर्म के मामले में कथित दुष्कर्म के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के पास नाबालिग लडक़ी को के जाने वाली उसकी बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने दी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि एसओजी टीम ने कन्नौज के थाना तिर्वा क्षेत्र से पीडि़ता की बुआ पूजा तोमर को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से ही पीडि़ता की बुआ पूजा तोमर सात दिन से फरार चल रही थी।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में पीडि़ता की बुआ ने कहा कि नवाब सिंह यादव के भाई द्वारा मेडिकल न करवाने और बयान से पलटने के लिए पैसों का प्रलोभन दिया गया और घटना का रुख मोड़ते हुए दूसरों का नाम लेने को का दवाब डाला और विवेचना को प्रभावित करने के लिए इस मामले को साजिश बताने के लिए भी जोर डाला।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीडि़ता की बुआ ने जानकारी दी कि वह पांच- छह साल से नवाब सिंह यादव को जानती है और नवाब के साथ उसके अवैध संबंध भी रहे हैं।
बुआ पूजा तोमर ने बताया कि 11 अगस्त की रात नवाब सिंह यादव ने ही उन्हें अपने विद्यालय बुलाया था और भतीजी के साथ छेड़छाड़ दुष्कर्म की घटना हुई। बुआ के मोबाइल से पीडि़ता ने 112 डायल पर सूचना दी थी तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीडि़ता की बुआ पूजा तोमर को दुष्कर्म के कथित आरोपी नवाब सिंह यादव का सहयोग करने पर बीएनएस की धारा 61/2 और पॉक्सो एक्ट 17/18 में मुकदमा दर्ज किया है और आज पुलिस न्यायालय में बुआ पूजा तोमर को पेश करेगी।
उपजिलाधिकारी सदर राम के सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार हिमांशु प्रभाकर, राजस्व निरीक्षक अरुण तिवारी, लेखपाल प्रिया पाल, विजय कांत शुक्ला, अमित मिश्रा, अभिषेक दुबे तथा सर्वे लेखपाल अमित राय को आरोपी नवाब सिंह यादव की संपत्ति की जांच की जिम्मेदारी दी गई है जो उनकी तमाम संपत्तियों की जांच करेगी।