27.5 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

यूपी में बिजली कर्मियों की 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल, ये कर्मचारी नहीं होंगे शामिल

Must read

लखनऊ। विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उप्र के घटक संगठनों की केन्द्रीय कार्यालय हमबरा अपार्टमेंट नरही लखनऊ में हुई। बैठक में आगामी 9 जुलाई 2025 को प्रस्तावित राष्ट्र व्यापी हड़ताल से अलग रहने का निर्णय लिया गया।

बैठक में विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उप्र,विद्युत संविदा कर्मचारी संघ उप्र, केस्को संविदा कर्मचारी संगठन, निविदा/संविदा सेवा समिति, विद्युत निविदा/संविदा कर्मचारी सेवा संघ एव दैनिक वेतन विद्युत कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में नवल किशोर सक्सेना, मुदस्सिर चौहान, राजेश्वर सिंह, संजय सिंह, अजय कुमार, विपिन कुमार, दयाशंकर, विष्णु सिंह, सत्येंद्र यादव, आनंद सिंह, प्रमोद कुमार, मोहम्मद हसन, प्रियांशु सिंह, संतोष तिवारी, जगदीश मौर्य, अशोक यादव, दुर्गेश कुमार, अश्वनी, प्रभुनाथ सिंह, मुनीश पाल आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

महासंघ के मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडे ने बताया कि बैठक में यह सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की प्रक्रिया के प्रारंभ होते ही महासंघ के घटक संगठनों द्वारा अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारंभ कर दिया जाएगा।

प्रान्तीय प्रभारी पुनीत राय ने बताया कि वरिष्ठ मज़दूर नेता एवं महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष आर एस राय को आन्दोलन पर निर्णय लेने और संचालन का अधिकार सर्वसम्मति से प्रदान किया गया ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article