– जवाहर सिंह गंगवार नें भेंट क़ी स्वरचित पुस्तक विधि प्रहरी क़ी प्रति
– न्यायालय स्थानांतरण बघार न जाने क़ी उठाई मांग।
फर्रुखाबाद: जनपद न्यायालय फतेहगढ़ (Fatehgarh Court) में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश एवं प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री सुभाष चंद्र शर्मा ने किया। बार के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार नें मांग उठाई क़ी फतेहगढ़ से न्यायालय बघार न ले जाई जाये, उनकी कृति न्यायमूर्ति नें देख प्रसंशा क़ी, जिलाधिकारी नें भी भूरि भूरि प्रसंशा क़ी।
न्यायमूर्ति शनिवार प्रातः 10:30 बजे न्यायालय परिसर पहुंचे, जहां उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके पश्चात उन्होंने न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश नीरज कुमार, सीजेएम घनश्याम शुक्ला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश संजय कुमार, श्रीमती शैली राय, अभिनितम उपाध्याय, शैलेंद्र सचान, तरुण कुमार सिंह, श्रीमती रितिका त्यागी, मेराज अहमद, दीपेंद्र कुमार सिंह, अवधेश तिवारी, अंकित मित्तल, ज्ञानेंद्र कुमार सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लोक अदालत में बैंक, बीमा, मोटर दुर्घटना दावा, पारिवारिक विवाद, उपभोक्ता फोरम तथा विद्युत विभाग से संबंधित मामलों का न्यायाधीशों द्वारा आपसी सहमति के आधार पर निस्तारण किया गया।
इसके पश्चात सर्किट हाउस में बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार एवं सुरेंद्र राणा द्वारा माननीय न्यायमूर्ति श्री सुभाष चंद्र शर्मा को जवाहर सिंह गंगवार द्वारा रचित पुस्तक की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रुखाबाद संजय कुमार ने सभी अतिथियों, न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।


