यूथ इंडिया जिला ब्यूरो घनश्याम वर्मा
पूर्व विधायक चिल्लूपार पं विनय शंकर तिवारी की गिरफ्तारी से राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ पदाधिकारियों में आक्रोश व्यक्त किया और ज्ञापन दाताओ का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के मध्य उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सत्येंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी जी अपनी पुरानी अदावत व लोकसभा चुनावों में घटी लोकप्रियता व सीटों की भड़ास निकालने के लिए 2027में सम्भावित हार के डर से बिना किसी अदालत का फैसला आए ही ED व CBI का दुरुपयोग अन्य पार्टियों के अपने प्रतिद्वंन्दियो का राजनीतिक उत्पीड़न कराने के लिए करा रहे है।
इसे ब्राह्मण महासंघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।महासंघ की महिला विंग संरक्षिका व वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती निशा शर्मा ने कहा कि प्रदेश में इस सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में जहाँ ब्राह्मण व गो हत्याओं की बाढ़ आ गयी है वहीं निर्दोष विप्रों का उत्पीड़न तथा सजातीय वर्ग के अपराधियों के अपराधों पर पर्दा डालकर एनकाउंटर व बुलडोजर की कार्यवाही से बचाकर जेलों में मेहमानों की तरह सरकारी आवभगत कराई जा रही है।
मीडिया प्रभारी पं पी के पाण्डेय ने कहा कि रामराज्य व हिन्दू समाज की एकजुटता के नाम पर बनी सरकार में जहां सर्वाधिक हिंदुओं का ही उत्पीड़न हो रहा है वहीं समाज मे विभिन्न जातीय संगठनों के मध्य आपसी संघर्ष के मोड़ तक पहुंचकर हिंदुओं को जातियों में बंटने को विवश कर हिन्दू एकता,वर्चस्व व अस्मिता को निजी राजनीतिक स्वार्थवश ठेस पहुंचाकर समाज को बांटा जा रहा है।
कुछ लोग निजी स्वार्थवश पार्टी,पद, संविधान,सरकारी योजनाओं तथा प्रशासन,कानून-व्यवस्था, पुलिस,पर्यावरण, प्राकृतिक वन व भू सम्पदा का कटान व अवैध खनन कर अंधाधुंध दोहन कर रहे हैं जिसे रोकने में सरकारी तंत्र बिफल साबित हो रहा है।इस पर ध्यान देकर पार्टी को मजबूत करने के बजाय ब्राह्मण समेत विभिन्न वर्गों का उत्पीड़न कर रामराज्य का गला घोंटा जा रहा है।
पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए जल्द रिहाई की मांग सम्बन्धी ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता धर्मेन्द्र द्विवेदी, जिला सहसंयोजक दीपेंद्र पाठक,राकेश मिश्रा,हैप्पी दुबे,जय मिश्रा मिंटू,विशाल पाठक,अभिलाषा दुबे,अजय,अभिषेक द्विवेदी जितेंद्र शुक्ल जीतू,अनिल,अद्भुत शर्मा,दीपक त्रिपाठी,शकुंतला देवी,राजकुमार समेत दर्जनों पदाधिकारी शामिल रहे।