40 C
Lucknow
Monday, April 21, 2025

नागपुर में हिंसा: औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान झड़पें, 50 लोग हिरासत में

Must read

हिंसक प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों पर हमला, महिला कर्मियों से छेड़छाड़ की कोशिश

नागपुर। महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों ने राज्यव्यापी प्रदर्शन किया। इस दौरान नागपुर में हिंसक झड़पें हो गईं, जिसमें दो गुट आमने-सामने आ गए। हिंसा के दौरान पथराव और आगजनी की घटनाएं सामने आईं।

सूत्रों के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी और पुलिस बल पर पथराव किया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसे देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच एफआईआर दर्ज की हैं और करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

हिंसक झड़प के दौरान कुछ उपद्रवियों ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की। इस पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
नागपुर पुलिस ने घटना के बाद संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उपद्रव फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

महाराष्ट्र सरकार ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून को अपने हाथ में न लें। वहीं, हिंदू संगठनों का कहना है कि वे अपनी मांग पर अडिग रहेंगे और जल्द ही आगे की रणनीति तय करेंगे।

फिलहाल, पुलिस और प्रशासन ने हालात पर काबू पा लिया है, लेकिन स्थिति को देखते हुए शहर में सतर्कता बरती जा रही है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article