यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। नाग पंचमी के मौके पर प्राचीन परंपरा के अखाड़े में पहलवानी का प्रदर्शन किया गया गुरु राधा कृष्ण के अखाड़े में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें दर्जनों युवा पहलवानों ने भागीदारी की और अपने फन के जौहर दिखाए।
नगर के खड़हाई मोहल्ले में स्थित प्राचीन अखाड़ा गुरु राधा कृष्ण अखाड़ा में सर्वप्रथम बाल के देवता श्री हनुमान जी का पूजन हुआ इसके पश्चात पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेज दिखाकर कुश्ती लड़ी वर्तमान में पूर्व जिला चैंपियन विनोद पहलवान ने बताया कि पहलवानी की पुरानी परंपरा रही है राधा राधा कृष्ण लाला पहलवान प्रेम पहलवान हेंप पहलवान लाला गुरु अर्जुन पहलवान आदि प्रसिद्ध पहलवान रहे उनके अखाड़े चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को कुश्ती का प्रशिक्षण देने की जरूरत है और कुश्ती कल को संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अखाड़े में सहयोगी पहलवान कौशल किशोर दुबे मुकेश शुक्ला संतोष हरेंद्र यादव भूरा पहलवान गोलू गौतम आदि कुश्ती का प्रशिक्षण दे रहे हैं और उन्होंने अपने-अपने दांव पेंच दिखाकर नाग पंचमी के उत्सव को मनाया श्री हनुमान जी की दिव्या पूजा श्रृंगार दर्शन और महा आरती के साथ कार्यक्रम विराम को प्राप्त हुआ।