23.6 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

नगर में धूमधाम से निकली महाकाल की पालकी यात्रा

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। नगर में धूमधाम से महाकाल की पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा में भक्त जमकर झूमे। पुष्पवर्षा हुई। अघोरी व भगवान शंकर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
नगर के शिवाला भवन मंदिर से महाकाल की पालकी यात्रा का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ किया गया। भगवान के स्वरूप को पालकी में विराजमान कर ढोल नगाड़े के साथ यात्रा गंगादरवाजा, चैराहा, लोहाई बाजार, श्यामागेट, बजरिया, काजमखां, तहसील रोड, पुलगालिब तिराहा, छपट्टी, चिलांका, पटवनगली, भूसा मंडी चैराहा होते हुए शिवाला भवन में जाकर संपन्न हुई।
यात्रा के दौरान अघोरी की झांकी लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी रही। वही नृत्य करते हुए भगवान शंकर की झांकी को देख लोग वाह वाह कर उठे। भगवान शंकर के बज रहे भजनों पर भक्त जमकर झूमे। पुष्पवर्षा हुई। भक्त भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए उत्साह में दिखे। नगर में भक्ती की गंगा बही। इस मौके पर पंडित गौरव मिश्र, केशव कौशल, शशोंक दुबे, राजन, शीर्ष रस्तोगी, यश रस्तोगी, अशोक, शुभ, उज्जवल, करन, दीपक दुबे, श्रवण कौशल, दीपक वर्मा, मोनू वर्मा, हिमांशू, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article