हसीब अली और विजय भास्कर रहे मुख्य अतिथि, नफीस अहमद और प्रदीप गौतम बने विधानसभा संयोजक
फर्रुखाबाद (कायमगंज): बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सामाजिक एकता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विधानसभा कायमगंज (assembly kayamganj) में आज मुस्लिम भाईचारा कमेटी का गठन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर मंडल संयोजक हसीब अली और विजय भास्कर शामिल हुए।
इस अवसर पर नफीस अहमद को विधानसभा संयोजक तथा प्रदीप कुमार गौतम को विधानसभा संयोजक (मुस्लिम भाईचारा कमेटी) के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि बहन कु. मायावती जी के निर्देशन में गठित यह कमेटी मुस्लिम समाज के बीच जाकर उन्हें बताएगी कि बसपा की चार बार की सरकारों में मुस्लिम समाज के हित में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए गए थे। कमेटी का मुख्य उद्देश्य मुस्लिम समाज को पुनः बसपा से जोड़ना और 2027 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का है।
कार्यक्रम में आर.डी. बौद्ध, पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा, अजीत पाल, जिला संयोजक पिछड़ा वर्ग भाईचारा कमेटी, तथा अनुज गौतम सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता एवं समाजसेवी मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा सर्व समाज को साथ लेकर चलने की नीति अपनाई है, और “जय भीम, जय भारत” के नारे के साथ सामाजिक भाईचारे की यह मुहिम प्रदेश भर में तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी।


