– वृंदा फाउंडेशन के तत्वावधान में 361 शिक्षा विभूतियों का सम्मान
मथुरा। परमार्थ निकेतन ऋषिकेश की प्रेरणा एवं वृंदा फाउंडेशन ट्रस्ट और निमाई पाठशाला के तत्वावधान में लक्ष्मण शहीद भवन में आयोजित योग फेस्टिवल 2025 के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र की 361 विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस भव्य शिक्षक सम्मान समारोह में देशभर के शिक्षाविदों, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह के मुख्य अतिथि ओमान सल्तनत के उच्चायुक्त एवं विश्व मानवाधिकार आयोग के काउंसलर प्रो. के. एस. राणा (Prof. K.S. Rana) ने कहा कि शिक्षा के बल पर भारत पुनः विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा मानव संसाधन मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय करना और नई शिक्षा नीति में एमफिल कोर्स को हटाने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय उन्हीं के सुझावों के आधार पर किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज की सदस्य डॉ. कीर्ति गौतम ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अग्रणी होती है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन आवश्यक है।
पूर्व विधायक हुक्म चंद्र तिवारी ने कहा कि शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद रखना हर भारतीय का धर्म है। उन्होंने लक्ष्मण शहीद भवन में ऐसे आयोजनों को देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने वाला बताया।
हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या डॉ. अंजू सूद ने कहा कि बालिकाओं के सशक्त बनने से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है।
श्री रंगलक्ष्मी आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. राम कृपाल त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा में संस्कारों का समावेश ही आदर्श समाज निर्माण की कुंजी है।
समारोह में उत्तर प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों से आए 361 शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को ‘ब्रज सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
समारोह में डॉ. शालिनी अग्रवाल, डॉ. नीता सिंह, श्रीमती कविता सक्सेना, श्रीमती भारती पांडेय, चंद्र प्रताप सिकरवार, डॉ. राम सेवक, प्रो. राकेश सारस्वत, प्रो. दीनदयाल, प्रो. रामदत्त मिश्रा, प्रो. अशोक कौशिक समेत कई शिक्षाविद शामिल हुए।
समारोह का संयोजन वृंदा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. मेघना चौधरी एवं मुख्य संयोजक डॉ. देव प्रकाश ने किया। विशेष सहयोग माताजी ग्रुप के चेयरमैन सुनील शर्मा एवं आर्केडियन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय पाठक का रहा।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. मेघना चौधरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।