नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों को होली पर बड़ा तोहफा देते हुए 425 दिनों की वैधता वाला नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा जो लंबे समय तक रिचार्ज की झंझट से बचना चाहते हैं।
BSNL के इस ₹2,398 के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 425 दिनों की लंबी वैधता दी जा रही है। इसके साथ ही, इस प्लान में कुल 850GB डेटा दिया जा रहा है, जिससे यूजर्स हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं।
इस प्लान को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जो बार-बार रिचार्ज करने से बचना चाहते हैं और कम खर्च में लंबी वैधता चाहते हैं। BSNL ने इस प्लान को होली स्पेशल ऑफर के तहत पेश किया है, जिससे ग्राहकों को लंबे समय तक बेहतरीन सर्विस मिल सके।