29.2 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

सड़क हादसे में मां की दर्दनाक मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

Must read

मोहम्मदाबाद: कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) उस समय हो गया जब एक अधेड़ महिला अपनी पुत्री के ससुराल जा रही थीं। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत (Mother dies) हो गई, जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया और परिवारजन चीख-पुकार कर उठे।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नवादा रतनपुर निवासी अधेड़ महिला अपने पुत्र के साथ किसी परिजन की पुत्री के ससुराल जा रही थीं। रास्ते में अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पुत्र गंभीर चोटों से घायल होकर सड़क पर तड़पता रहा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल पुत्र को एटा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, घटना की जानकारी पाकर मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।

हादसे की खबर फैलते ही नवादा रतनपुर गांव सहित पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि महिला अपनी पुत्री के ससुराल जाने के लिए उत्साहित थीं, लेकिन अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article