25.9 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

मुंबई में भारी बारिश के कारण पुल पर फंस गई मोनो रेल

Must read

मुंबई: Mumbai में भारी बारिश के कारण मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशनों के बीच एलिवेटेड मोनो रेल (Monorail) फंस गई है। बताया जा रहा है कि यात्रियों के रेस्‍क्‍यू के लिए क्रेन का प्रयोग किया जा रहा है। मोनो रेल चेंबूर के पास अटकी है और बताया जा रहा है कि पावर सप्‍लाई ठप होने की वजह से यह फंस गई है। दो स्टेशनों के बीच एक मोनोरेल के खराब हो जाने से 400 से ज़्यादा यात्री तीन घंटे से ज़्यादा समय तक फंसे रहे।

अधिकारियों के अनुसार, बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया और बीएमसी, अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीमों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए काम किया। वीडियो फुटेज में घटनास्थल पर मौजूद आपातकालीन कर्मियों को फंसे हुए ट्रेन से यात्रियों को बाहर निकालने में मदद करते हुए दिखाया गया है। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर प्रभावित यात्रियों को पास के अस्पतालों में ले जाने का प्रबंध किया है।

मोनोरेल में बिजली सप्लाई ओवरहेड वायर से नहीं बल्कि साइड में लगे कॉन्टैक्ट शू और बस-बार से होती है। अगर एक जगह करंट सप्लाई टूट गई, तो पूरी लाइन प्रभावित हो जाती है, यही वजह है कि छोटे से तकनीकी फॉल्ट से भी पूरी मोनो रेल रुक जाती है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article