36 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी के बहुरेंगे दिन, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

Must read

फर्रुखाबाद। जनपद के मोहम्मदाबाद में स्थित हवाई पट्टी को विकसित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने बताया कि हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने यह जानकारी कलेक्टर सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि संकिसा, नीम करोली धाम और कपिल आश्रम जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों को देखते हुए हवाई पट्टी के विस्तार का निर्णय लिया गया है। हर साल हजारों विदेशी श्रद्धालु इन तीर्थ स्थलों पर दर्शन करने आते हैं, जिससे बेहतर परिवहन सुविधाओं की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

वर्तमान में मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी का उपयोग छोटे विमानों की लैंडिंग के लिए किया जाता है। लेकिन अब इसे एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा और विदेशी सैलानियों को सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।

यह हवाई पट्टी पहले भी कई दिग्गज हस्तियों की मेजबानी कर चुकी है। पूर्व विदेश मंत्री और कानून मंत्री सलमान खुर्शीद एवं विश्व गुरु दलाई लामा जैसे बड़े नेता यहां हवाई मार्ग से आ चुके हैं।

हवाई पट्टी के विस्तार से फर्रुखाबाद जिले को सड़क और रेल मार्ग के साथ-साथ हवाई मार्ग से भी जोड़ने का रास्ता साफ होगा। स्थानीय लोग भी इस निर्णय से उत्साहित हैं, क्योंकि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और व्यवसायिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article