26.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

विधायक अरविन्द कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, विद्यालयों के मर्ज पर जताई आपत्ति

Must read

शाहजहांपुर। ददरौल विधायक अरविन्द कुमार सिंह ने अपने क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अन्य विद्यालयों में मर्ज किए जाने पर आपत्ति जताई है। विधायक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि जिन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या पचास से अधिक है, उन्हें मर्ज न कर स्थायी रूप से संचालित किया जाए।

विधायक ने कहा कि विद्यालयों के मर्ज होने से शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मांग की है कि संबंधित विद्यालयों को शीघ्र पूर्ववत संचालित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।

पत्र में विधायक अरविन्द कुमार सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कुल 18 विद्यालयों की सूची संलग्न की है, जिनमें कुर्रिया कलां, समशेदपुर , पुरैना गौटिया, सुजापुर, बाजिदपुर, मिर्गापुर दिबियापुर नगला दमन लस्करपुर मुजफ्फरपुर, पड़री, बंथरा आदि शामिल हैं। इन विद्यालयों में 50 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

विधायक ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक है कि इन विद्यालयों को मर्ज न कर स्थायी रूप से संचालित किया जाए, ताकि ग्रामीण अंचल के बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article