42.6 C
Lucknow
Monday, April 21, 2025

मित्तल क्लासेज़ के छात्रों ने जेईई मेन 2025 में रच दिया इतिहास, चैतन्य गर्ग ने ऑल इंडिया रैंक 260 हासिल कर पलवल का नाम किया रोशन!

Must read

शिक्षा के क्षेत्र में मित्तल क्लासेज़ ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है। शुक्रवार रात घोषित जेईई मेन परीक्षा परिणामों में मित्तल क्लासेज़ के छात्रों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सफलता के झंडे गाड़ दिए है। संस्थान के कुल 41 छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया है, जो अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

सबसे बड़ी खुशी की बात यह रही कि मित्तल क्लासेज़ के होनहार छात्र चैतन्य गर्ग ने 99.987 परसेंटाइल हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 260 प्राप्त कर पलवल जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उनके साथ यतिन गोयल (99.65), चरित अग्रवाल (99.46), अंकित गर्ग (98.87), यशराज (98.53), सुमित रावत (98.48), हर्ष महावल (98.21) और उर्वी मित्तल ने (98.04) परसेंटाइल अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

संस्थापक गौरव मित्तल ने छात्रों की इस कामयाबी पर खुशी जताते हुए बताया कि इस बार संस्थान से अब तक की सबसे बड़ी संख्या में छात्र जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई हुए हैं। उन्होंने बताया कि 17 छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जो पलवल जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है|

चेयरमैन राजेंद्र मित्तल ने इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय छात्रों, अभिभावकों और मित्तल क्लासेज की पूरी टीम की मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा, ”हमारी टीम निरंतर समर्पण और मेहनत से क्षेत्र के युवाओं को सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

इस शानदार प्रदर्शन ने न सिर्फ मित्तल क्लासेज़ को गौरवान्वित किया है, बल्कि पलवल जिले को भी शिक्षा के नक्शे पर एक नई ऊँचाई प्रदान की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article