फर्रुखाबाद: नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti Abhiyan 5.0) का शुभारंभ शनिवार को एनआईसी Fatehgarh में किया गया। इस अवसर पर जिलेभर के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुशील शाक्य शामिल हुए।
इसके साथ ही समाज सेविका डॉ. रजनी सरीन, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक महोदया, मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट तथा हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम उपस्थित रही।इस मौके पर लखनऊ के लोक भवन में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।
मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति अभियान को महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम बताया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस अभियान का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति तक पहुंचना चाहिए।


