शाहजहांपुर। पुवायां पुलिस ने नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुवायां पुलिस ने नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोपी हिमांशु पुत्र रामराखन निवासी ग्राम मीरपुर जेवां को गिरफ्तार किया है। आरोपी को बस स्टैंड पुवाया से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है
इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी पुंवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई। वादी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था और प्रभारी निरीक्षक पुवायाँ स्वयं मामले की विवेचना कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।