6 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की व्यापक समीक्षा, लाभार्थियों को मिली बड़ी सौगात

Must read

फर्रुखाबाद: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ (Collectorate Auditorium, Fatehgarh) में शुक्रवार को विकास कार्यों (development works) व कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत मंत्री ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनागत सुविधाएं वितरित करके की, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में उत्साह का माहौल दिखाई दिया।बैठक के आरंभ में कृषि विभाग की कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत श्रीमती मधुबाला को कम्बाइन हार्वेस्टर की चाबी प्रदान की गई, जिस पर 10,19,700 रूपये का अनुदान स्वीकृत है।

इसी क्रम में श्री उमेश चंद्र को लेजर लैंड लेवलर दिया गया, जिस पर 1,35,000 रूपये का अनुदान स्वीकृत हुआ। इसके बाद मंत्री ने 10 विद्यार्थियों को टैबलेट, उद्यान विभाग के माध्यम से 09 किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत संकर सब्जी बीज, तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के 05 बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किए।

आगे मंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को आवास की चाबी, एनआरएलएम के 126 समूहों को 37.80 लाख रुपये का रिवॉल्विंग फंड, तथा युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 05 लाभार्थियों को चेक प्रदान किए। साथ ही पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना, समाज कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना तथा वृद्धावस्था पेंशन के पात्र लाभार्थियों को भी प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

समीक्षा बैठक में मंत्री ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति पूछी। गंगा नदी पर तटबंध निर्माण के सर्वे पर जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सर्वे पूरा कर 465.80 करोड़ रूपये की परियोजना शासन को भेज दी गई है, जिस पर कुछ आपत्तियाँ आई हैं। मंत्री ने निर्देश दिया कि सांसद, विधायकों और जिलाधिकारी की संयुक्त बैठक कर सभी आपत्तियाँ दूर की जाएं तथा तटबंध क्षेत्र के भीतर आने वाले परिवारों की संख्या का सर्वे कराया जाए। इस दौरान सांसद ने बाढ़ में विस्थापित परिवारों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग उठाई, जिस पर मंत्री ने जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

विद्युत विभाग ने बताया कि बाढ़ प्रभावित कायमगंज क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। मंत्री ने निर्देश दिया कि जिला स्थापना दिवस को श्रीराम नगरिया मेले में जिला महोत्सव दिवस के रूप में मनाया जाए। सांसद ने साहबगंज बिजलीघर के जेई को हटाने की मांग की तथा एनएचएआई की बेबर रोड पर गड्डों और नाले की ऊँचाई की शिकायत उठाई। इस पर मंत्री ने PWD व जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त टेक्निकल टीम बनाकर जांच कराने के निर्देश दिए।हर घर जल योजना की खराब स्थिति पर मंत्री ने नाराजगी जताई और सुधार न होने पर कार्रवाई करने को कहा। इसी प्रकार अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग पर भी उन्होंने कड़ा असंतोष व्यक्त किया।

सांसद ने पटेल पार्क में सरदार पटेल की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण और रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा स्थापना की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिमा स्थापना हेतु स्थान निर्धारित कर लिया गया है। विधायक अमृतपुर ने यूरिया की महंगी बिक्री की शिकायत की, जबकि सांसद ने मक्का क्रय केंद्रों पर किसानों की उपेक्षा की बात रखी। मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी खरीद केंद्रों पर की गई खरीद की जांच टीम बनाकर कराई जाए तथा खरीद केवल किसानों से ही हो।

अंत में मंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को ही मिले यह सुनिश्चित किया जाए।बैठक में सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, विधायक कायमगंज, जिला अध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article