8 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

धुमंतू समाज आभार सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री असीम अरुण, सरकार की योजनाओं का किया उल्लेख

Must read

शामली: जनपद के दिल्ली रोड स्थित सिटी ग्रीन ग्राउंड में आयोजित धुमंतू समाज आभार सम्मेलन (Nomadic Society Gratitude Conference) में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण (Minister Aseem Arun) शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धुमंतू समाज के लोग, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री असीम अरुण ने कहा कि प्रदेश सरकार धुमंतू और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और रोजगार के क्षेत्र में सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं, जिनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना के साथ कार्य हो रहा है और धुमंतू समाज को मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है।

कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने मंत्री असीम अरुण का आभार व्यक्त किया और अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सम्मेलन शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article