29 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

मेधावी बच्चों का सम्मान, पुलिस विभाग ने बांटी खुशियाँ

Must read

फर्रुखाबाद: पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मान देने के उद्देश्य से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजय वर्मा द्वारा की गई।

इस अवसर पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागीय कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अजय वर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि, “यह सम्मान न केवल बच्चों की मेहनत को मान्यता देता है, बल्कि उनके अभिभावकों के परिश्रम और पुलिस विभाग की सकारात्मक पहल का भी प्रतीक है।

कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक फतेहगढ़ समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। सभी ने मेधावी छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में और ऊँचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।यह आयोजन पुलिस विभाग की पारिवारिक सहभागिता और बच्चों के नैतिक-सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है। वामा सारथी की इस पहल से विभागीय परिवारों में प्रसन्नता और गर्व का वातावरण बना हुआ है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article