फर्रुखाबाद: बाढ़ पीड़ित क्षेत्र (flood-affected areas) कटरी धर्मपुर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बीमार व्यक्तियों एवं घायल व्यक्तियों एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर फर्रुखाबाद (Free Health Camp Farrukhabad) विकास मंच द्वारा लगाया गया। विभिन्न बीमारियों की दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर नावेद अंसारी डॉक्टर विमलेश कुमार डॉ पंकज राठौर और फार्मासिस्ट ब्रह्मानंद आदि ने लोगों का चेकअप किया और संबंधित बीमारियों की दवाइयां का वितरण भी किया कई भाई लोगों की ड्रेसिंग इत्यादि भी की गई स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने से क्षेत्र के लोगों को बहुत खुशी हुई और सभी लोगों ने इस आयोजन के लिये ग्रामीणों ने संस्था को धन्यवाद दिया।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख लोगों में राजेश दीक्षित सुनील बाजपेई कोटेदार विनोद राजपूत वीरपाल सिंह वीरेंद्र सिंह अनिल द्विवेदी श्यामेंद्र दुबे नीरज गिरद सिंह , सुनील मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, राजीव वर्मा, डॉ राधेश्याम राजपूत, राकेश राजपूत, भइन मिश्रा, बादशाह सिंह पूर्व प्रधान धर्मवीर राजपूत शाहिद बड़ी संख्या में लोगों उपस्थित रहे ।


