सोशल मीडिया के इस जमाने में किसी भी चीज के वायरल होते देर नहीं लगती। आएदिन कई वीडियो सामने आते रहे हैं, जिनमें से कुछ लोगों के लिए प्रेरणा बनते हैं तो कुछ पर लोग नाराजगी जाहिर करते हैं। वहीं, कुछ वायरल वीडियो लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लाउड स्पीकर पर कुछ अजीब आवाजों को सुना जा सकता है।
Video
Molvi sahab mic on kr k sogaye 😂😂😂 pic.twitter.com/kjBypHqGZh
— Arnold Shalwar Nikkar (@Calakand) February 17, 2021
दरअसल, वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह आवाज किसी मस्जिद में लगे लाउड स्पीकर से आ रही है, जहां पर अजान के बाद ‘मौलवी साहब’ माइक बंद करना भूल गए और उनके सोने के बाद अजीब आवाजें आने लगी। यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर अर्नोल्ड शालवार निक्कर (@Calakand) नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में खर्राटों जैसी आवाज सुनाई पड़ रही है। इसके साथ में यूजर ने लिखा, ”मौलवी साहब’ माइक ऑन करके सो गए।’
इस वीडियो को अब तक 13 सौ से भी ज्यादा लोग रिपोस्ट कर चुके हैं और 4 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो को 51 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस दौरान मौलवी साहब के खर्राटे सुनकर लोग खूब मजे ले रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि मौलवी साहब जैसी नींद किस्मत वालों को ही नसीब होती है। हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। न ही हम वीडियो को लेकर किए गए दावे की पुष्टि करते हैं।