अमृतपुर/फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र निवासी महिला की जिला अस्पताल लोहिया (Hospital Lohia) में उपचार के दौरान मौत (Married woman dies) हो गई।परिजन शव लेकर घर आ गए।मृतका की मां की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थाना राजेपुर क्षेत्र ग्राम बुड्ढनपुर चाचूपुर में खुशबू पत्नी कुलदीप उम्र करीब 22 वर्ष की जिला अस्पताल लोहिया में इलाज के दौरान दौरान मौत हो गई।मृतका के परिजन शव लेकर घर आ गए।
मृतका मौसी के लड़के शोबित पुत्र बीरबहादुर निवासी नया लगला महरूपुर सहजू थाना कोतवाली फतेहगढ़ का आरोप है। कि मृतका के पति,सास,ससुर व देवर, द्वारा मृतिका के साथ मारपीट करने से इलाज के दौरान मौत हुई है। क्षेत्राधिकारी अमृतपुर व कार्यवाहक थाना अध्यक्ष कामता प्रसाद ने पहुंच कर जांच पड़ताल की।फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।
मौके पर मृतका के परिजन से जानकारी के दौरान ज्ञात हुआ है कि मृतिका का पिछले 3 माह से CHC राजेपुर से टी0बी0 रोग का इलाज चल रहा था। मृतका की शादी छ वर्ष पहले हुई थी। उसके दो छोटे बच्चे है। उप निरीक्षक अमित कुमार ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।