26 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

मंडी में आलू का भाव स्थिर, व्यापारी चिंतित

Must read

फर्रूखाबाद। बुधवार को आलू मंडी सातनपुर में आलू की आमदनी में 40 से 45 मोटर की वृद्धि हुई, लेकिन इसके बावजूद आलू के भाव स्थिर बने रहे। मंडी में आलू की कीमतें कुछ इस प्रकार रही। निबल चेचक वाले आलू 601 से 701 रुपये प्रति क्विंटल, गड्ड बड्ड 801 से 931 रुपये प्रति क्विंटल, छ_ा छिले हुए आलू 951 से 1011 रुपये प्रति क्विंटल, बगैर छिले छ_ा साउथ क्वालिटी 1001 से 1121 रुपये प्रति क्विंटल, हालैंड चिप्सोना आलू 1121 से 1221 रुपये प्रति क्विंटल बिके।
हालांकि, आलू की लिवाली इस समय सुस्त रही, और व्यापारी भविष्य में कीमतों में बदलाव की संभावना पर ध्यान दे रहे हैं। मंडी में आए आलू के ज्यादा माल की बिक्री नहीं हो पा रही है, जिससे व्यापारी थोड़ा चिंतित हैं। वहीं, किसान भी भाव स्थिर रहने से संतुष्ट नजर आ रहे हैं, लेकिन बाजार में लिवाली की कमी से स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। मंडी सूत्रों के अनुसार, आगामी दिनों में आलू के भाव में उतार-चढ़ाव हो सकता है, अगर लिवाली में कुछ बढ़ोतरी होती है, तो कीमतें बेहतर हो सकती हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article