कन्नौज: Kannauj जिले में पुलिस विभाग (police department) में बड़े पैमाने पर फेरबदल (shuffle) किया गया। एसपी विनोद कुमार ने तिर्वा कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। तिर्वा कोतवाल के पद पर सदर कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर संजय कुमार शुक्ल को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सौरिख थाने के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को भी लाइन हाजिर किया गया है। वहीं, साइबर थाना प्रभारी जयंती प्रसाद गंगवार को सौरिख थाने का इंचार्ज बनाया गया है। लाइन हाजिर चल रहे दरोगा अवनीश कुमार, सुबोध कुमार और राजेंद्र सिंह को अब विभिन्न चौकियों का चार्ज सौंपा गया है। इस बीच, अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में कुलबीर सिंह को यातायात प्रभारी से CO तिर्वा के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, प्रियंका बाजपेई को CO तिर्वा से यातायात प्रभारी बनाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, एसपी विनोद कुमार जल्द ही कई और अधिकारियों के तबादले कर सकते हैं, जिससे जिले के पुलिस प्रशासन में और भी बदलाव की संभावना बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस फेरबदल का मकसद जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करना और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना है। अधिकारी इस बदलाव के बाद अपने नए पदों पर कार्यभार संभालेंगे और स्थानीय पुलिस थानों और चौकियों में नियंत्रण एवं निगरानी बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।