16 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

मनरेगा मजदूरों पर दबंगों की फायरिंग, बाल-बाल बचा एक मजदूर

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
जहानागंज। ग्राम पंचायत सितौली में मनरेगा के तहत मिट्टी डाल रहे मजदूरों पर गांव के दबंगों ने फायरिंग कर दी, जिससे एक मजदूर बाल-बाल बच गया। फायरिंग से मजदूरों में भगदड़ मच गई, और घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर इक_ा हो गए। ग्रामीणों का दबाव बढ़ता देख हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीडि़त मजदूर रमेश चंद्र पुत्र तुलाराम, निवासी गधा खेड़ा, ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में रमेश चंद्र ने बताया कि वह अपने 40 साथियों के साथ ग्राम पंचायत सितौली में मनरेगा के तहत मिट्टी डालने का काम कर रहा था। उसी समय गांव के ही दबंग कुलदीप और वेल प्रताप उर्फ मुन्ना, पुत्र धनपाल, वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। गाली-गलौज के बाद मुन्ना ने 315 बोर के तमंचे से सीधा फायर किया, लेकिन रमेश चंद्र बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनते ही बाकी मजदूरों में भगदड़ मच गई।
ग्रामीणों के दबाव के बाद दबंग धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। रमेश चंद्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है, और पीडि़त की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article