35.1 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

महाकुंभ की अव्यवस्थाओं पर भाजपा सांसद के प्रतिनिधि का फूटा गुस्सा

Must read

– लाइव वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी पर उठाए सवाल, अखिलेश यादव को किया टैग

बोले मिश्रा: केवल बकलोली,बाकी कुछ भी नहीं स्थिति बहुत खराब

प्रयागराज। हाल ही में संसद में हुए देश के चर्चित धक्का कांड में मुख्य चेहरा फर्रूखाबाद लोकसभा भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के मुख्य प्रतिनिधि अनूप कुमार मिश्रा ने प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर व्यवस्थाओं पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने न सिर्फ महाकुंभ की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाए, बल्कि पूरी स्थिति का लाइव प्रसारण भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया।

अनूप मिश्रा ने आरोप लगाया कि महाकुंभ में अव्यवस्था चरम पर है, और आम जनता के लिए कोई सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा, “सुबह से शाम हो गई, ना खाने को खाना मिला, ना पीने को पानी। जब हमारी यह दुर्गति है, तो आम जनमानस का क्या हाल होगा?”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को किया टैग

अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अनूप मिश्रा ने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी टैग कर अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “यह महाकुंभ नहीं, बल्कि किसी जेल जैसा लग रहा है। चारों तरफ नाकाबंदी है और किसी भी प्रकार की व्यवस्था समाज हित में नहीं है।”

महाकुंभ को बताया “व्यवस्थाओं का शिकार”

अनूप मिश्रा ने महाकुंभ को “पूरी तरह व्यवस्थाओं का शिकार” बताते हुए कहा कि सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा का कोई ध्यान नहीं रखा है। उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ में आए लोग परेशान हैं और प्रशासनिक लापरवाही साफ नजर आ रही है। ट्रेन भी देरी से चल रही है।

भाजपा सांसद के प्रतिनिधि का सरकार पर हमला सवालों के घेरे में

भाजपा सांसद के मुख्य प्रतिनिधि द्वारा पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों पर सवाल उठाना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह प्रकरण भाजपा के अंदर चल रही अंदरूनी खींचतान को उजागर करता नजर आ रहा है।

अब देखना होगा कि भाजपा सांसद मुकेश राजपूत इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और प्रशासन महाकुंभ की अव्यवस्थाओं को लेकर क्या कदम उठाता है

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article