31.5 C
Lucknow
Tuesday, September 9, 2025

मड़ियांव पुलिस ने पांच चोरो को किया गिरफ्तार, बंद घरों को बनाते थे निशाना

Must read

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ की मड़ियांव पुलिस (Madiyanv police) इन दिनों एक्शन मोड पर नजर आ रही है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नकेल कस रही है। गुरुवार को मड़ियांव पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। पकड़े गए इन पांच लोगो में एक 15 साल का नाबालिग लड़का शामिल है।

एडीसीपी नार्थ जितेंद्र दुबे ने बताया कि पकड़े गए इन आरोपियों के पास से सोने-चांदी के भारी मात्रा में जेवर और 4 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। इसके आगे उन्होंने बताया कि, मड़ियांव की पुलिस नौबस्ता मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबरी से खबर मिली की राधा डिग्री कॉलेज के पास कुछ युवक चोरी के सामान के साथ बैठे हैं।

खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर के पांच लोगो लोगो को पकड़ लिया। पुलिस ने जब उनकी तलाशी में उनके पास जेवर व नगदी मिली।पुलिस ने जब पूछताछ की तो वे सब गुमराह करने लगे। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की घटना को कबूला। मड़ियांव पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इनकी गैंग में 15 साल का एक नाबालिग भी शामिल है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर बिहार असगर (21) जो लखनऊ के अलीनगर, मड़ियांव में रहकर टाइल्स का काम करता है। मड़ियांव निवासी अदनान (20) कार मैकेनिक है, गुलाम अहमद रजा उर्फ अफरीदी (23) चिकन कारीगरी करता है, रिजवान अहमद (30) चाय की दुकान चलाता है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बंद घरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी करते थे। चोरी का सामान बाद में बाजार में बेचकर रुपए बांट लेते थे। सभी आरोपियों की काम के दौरान ही मुलाकात हुई। जिसके बाद गैंग बनाकर कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article