34.2 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

मां गंगा सेवा समिति ने चलाया विशेष सफाई अभियान, दी पर्यावरण सुरक्षा की सीख

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। करवा चौथ के पावन अवसर पर मां गंगा सेवा समिति द्वारा रानी घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। समिति ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा पर जोर देते हुए घाट पर फैले कचरे और पॉलीथिन का भूविसर्जन किया।
समिति के सदस्यों ने घाट पर पहुंचकर देखा कि बारिश के मौसम और बढ़े जलस्तर के कारण घाट का रास्ता खराब हो गया था, जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। सभी सदस्यों ने मिलकर फावड़ों और अन्य उपकरणों की सहायता से रास्ते को सुगम बनाया। इसके बाद घाट पर बिखरी पॉलीथिन और कचरे को साफ किया गया, जिससे घाट की स्वच्छता बनी रहे।
समिति ने आने वाले दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं से अपील की कि वे मिट्टी से बनी मूर्तियों की स्थापना करें और उनका विसर्जन अपने घरों पर ही करें, ताकि गंगा जल प्रदूषित न हो। इस सफाई अभियान में आलोक चतुर्वेदी, जय ओम, अनुज प्रताप सिंह, नीतू मिश्रा, आशीष मिश्रा, और देव चतुर्वेदी सहित कई गंगा सेवक शामिल रहे।
समिति का उद्देश्य न केवल गंगा की पवित्रता बनाए रखना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाना है। श्रद्धालुओं ने समिति के इस कदम की सराहना की और गंगा तट की स्वच्छता बनाए रखने के संकल्प को दोहराया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article