29.8 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

लखनऊ ने स्वच्छता सर्वेक्षण लगायी लंबी छलांग, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

Must read

– अहमदाबाद, भोपाल और लखनऊ क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।

लखनऊ: लखनऊ (Lucknow) अब सिर्फ नवाबी ठाठ के लिए नहीं, स्वच्छता में भी है देश की शान। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने स्वच्छता (cleanliness) के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण (cleanliness survey-2024) में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह सफलता इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि लखनऊ ने पिछले वर्ष के मुकाबले 41 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाई है। वर्ष 2023 में लखनऊ की रैंकिंग 44वीं थी।

लखनऊ नगर निगम की इस शानदार उपलब्धि के लिए उसे 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वयं लखनऊ नगर निगम को यह पुरस्कार प्रदान करेंगी। ज्ञात हो कि शहरों के रैंकिंग का निर्धारण स्वच्छता, जन सहभागिता, अपशिष्ट प्रबंधन और नागरिकों की संतुष्टि जैसे कई मापदंडों के आधार पर तय की जाती है। लखनऊ नगर निगम ने इन सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, जिसका परिणाम यह अभूतपूर्व उपलब्धि है।

क्या कहा लखनऊ के मेयर ने:

यह सिर्फ नगर निगम या सरकार की नहीं, पूरे लखनऊवासियों की जीत है। यह उपलब्धि जनता के सहयोग और हमारी टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है। हम इसे आगे भी बनाए रखेंगे। इस उपलब्धि से शहर की छवि और विश्वसनीयता को बढ़ावा मिलेगा, केंद्रीय योजनाओं में प्राथमिकता मिलेगी, नागरिकों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता और बढ़ेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article