24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

फर्रुखाबाद के शातिर जेबकतरे को लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली, 16 मुकदमे दर्ज

Must read

राजधानी लखनऊ की महानगर पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्रुखाबाद से आए एक शातिर जेबकतरे को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न जनपदों में कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल आरोपी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके तीन साथी फरार हैं।

अकबरनगर सौमित्र वन में हुई मुठभेड़

घटना बुधवार देर रात करीब 12 बजे की है, जब लखनऊ पुलिस की टीम सौमित्र वन, अकबरनगर के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को दो बाइकों पर चार संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने भागने की कोशिश की और इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश के बाएं पैर में गोली मार दी।

घायल बदमाश की पहचान फर्रुखाबाद निवासी कुलदीप के रूप में

पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान कुलदीप पुत्र राकेश, निवासी कमालगंज, फर्रुखाबाद के रूप में की है। पूछताछ में कुलदीप ने खुलासा किया कि वह हफ्ते में तीन बार फर्रुखाबाद से लखनऊ आकर जेबकटी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था।

पुलिस के अनुसार, कुलदीप दो दिन पहले महानगर क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी से हुई ₹47,000 की लूट की घटना में भी शामिल था।

25 हज़ार रुपये, तमंचा और बिना नंबर की बाइक बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुलदीप के पास से बिना नंबर की बाइक, एक तमंचा, कारतूस और 25,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि बरामद नकदी हाल ही की किसी वारदात की कमाई है।

तीन आरोपी फरार, तलाश जारी

घटना के समय कुलदीप के साथ मौजूद तीन अन्य बदमाश मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस उनकी तलाश में चार अलग-अलग टीमें लगाकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

डीसीपी और एडीसीपी ने दी जानकारी

डीसीपी मध्य और एडीसीपी ममता रानी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी कई जिलों में वांछित है और उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसे जल्द कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article